बांका: जिले के अलग-अलग हिस्से में जिउतिया पर्व को लेकर तालाब में स्नान करने गए एक लड़की सहित चार लड़के की मौत हो गई. मौत के बाद परिजनों में हाहाकार मच गया है.
डूबकर मरने वालों में शंभुगंज से एक, अमरपुर से दो और बौंसी से दो की मौत हुई है. शंभुगंज में मृतक की पहचान बरोथा निवासी सुदिन यादव के 18 वर्षीय पुत्र गौरव कुमार के रूप में हुई है. जबकि अमरपुर के सिहुड़ी गांव के महादलित टोला निवासी श्याम दास के 8 वर्षीय पुत्र दिलखुश कुमार और डुमरिया निवासी अवधेश तांती के 17 वर्षीय पुत्र बुद्धन कुमार के रूप में हुई है. वहीं, बौंसी में हरना निवासी हीरालाल दास के 13 वर्षीय पुत्री नेहा कुमारी और 10 वर्षीय पुत्र सुनील कुमार शामिल है. स्थानीय पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बांका सदर अस्पताल भेज दिया है.
शंभूगंज में एक और अमरपुर में दो की मौत
जानकारी के अनुसार शंभुगंज के बरोथा गांव निवासी गौरव कुमार अपने दोस्तों के साथ करंजा स्थित तालाब में स्नान करने गया था. जहां डूबने से उसकी मौत हो गई. अमरपुर के सिहुड़ी महादलित टोला निवासी अमरजीत कुमार ने बताया कि गांव के बच्चे पास स्थित तालाब में स्नान करने गए थे. बच्चे की मां ने बताया था कि उसका बेटा तालाब में स्नान करने गया है. इसके बाद वो देखने गए तो एक बच्चा पानी में डुबा हुआ था. उसके शव को तालाब से बाहर निकाला. डुमरिया निवासी पिंटू तांती ने बताया कि बताया कि बहियार में काम करने गए थे. किसी ने आवाज दिया तो दौड़कर तालाब के पास पहुंचे. तब बुद्धन को तालाब से बाहर निकाला और सीधे अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया.
बौंसी में भाई बहन- दोनों की डूबने से मौत
बौंसी के हरना गांव निवासी शकुंतला देवी ने बताया कि जितिया पर्व को लेकर तालाब में स्नान करने गए थे. सभी बच्चे को स्नान कराने के बाद बाहर निकाल दिया गया. फिर सभी बच्चे स्नान करने के लिए तालाब में कूद गए. एक महिला अपने बच्चे को बचाने के लिए तालाब में कूद पड़ी और वह भी डूब गई. इस तरह बच्चे को बचाने के चक्कर में आठ लोग डूब गए, जिसमें 6 को तो बाहर निकाल लिया गया. लेकिन दो की मौत हो गई.
पीड़ित परिवारों को मिलेगा मुआवजा
एसपी अरविंद कुमार गुप्ता ने बताया कि जितिया पर्व को लेकर स्नान करने के दौरान जिले के विभिन्न हिस्सों में डूबने से 5 की मौत हो गई है. स्थानीय पुलिस को घटनास्थल पर भेज दिया गया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के लिए बांका सदर अस्पताल भेज दिया. तालाब में डूबने से जिनकी मौत हुई है. सभी के परिजनों को आपदा के तहत मुआवजा दिलाने का प्रयास किया जाएगा. सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दिया गया है कि जल्द से जल्द पूरा कर रिपोर्ट जिला मुख्यालय भेजें. ताकि मुआवजा दिलाने की प्रक्रिया शुरू की जा सके.