बांका: जिले में उत्पाद विभाग की टीम ने कटोरिया थाना क्षेत्र के देवासी के पास से 61 कार्टन विदेशी शराब के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है. वहीं, इस कार्रवाई में एक वाहन को भी जब्त किया गया है. उत्पाद विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर सघन वाहन जांच अभियान चलाकर देवासी के पास से तस्करों को गिरफ्तार किया है. शराब झारखंड के गिरिडीह से खगड़िया ले जाया जा रहा था. तीनों तस्कर खगड़िया के ही रहने वाले हैं. जिन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया गया है.
3 शराब तस्करों को किया गया गिरफ्तार
उत्पाद विभाग की टीम का नेतृत्व कर रहे अवर निरीक्षक मनीष कुमार सक्सेना ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि झारखंड के गिरीडीह से देवघर के रास्ते बांका होकर शराब की बड़ी खेप गुजर रही है. वाहन जांच में कटोरिया थाना क्षेत्र के देवासी के पास पिकअप वाहन को जांच के लिए रोका गया. जांच के क्रम में भूसी लदे बोरी के नीचे से 61 कार्टन शराब बरामद किया गया. जिसमें तीन तस्कर को गिरफ्तार करते हुए शराब लदे वाहन को भी जब्त कर लिया गया. शराब खगड़िया ले जाया जा रहा था. उन्होंने बताया कि 61 कार्टन से 549 लीटर शराब में 375 एमएल का 1464 बोतल शराब बरामद किया गया. बाजार में जिसकी कीमत दो लाख के आस-पास आंकी गई है.
गिरिडीह से लाया जा रहा था शराब
उत्पाद अधीक्षक एके मिश्रा ने बताया कि पूछताछ के क्रम में तीनों युवक ने बताया कि झारखंड के गिरिडीह से शराब खगड़िया ले जाया जा रहा था. गिरफ्तार तस्करों में शिवम कुमार, चंदन कुमार और कुंदन कुमार का नाम शामिल है. गिरिडीह चौक पर तस्कर से वाहन ले लिया गया था. इसके बाद शराब लोड कर वाहन सौंप दिया गया था. वाहन मालिक शिवम कुमार ने शराब लेने जाने के लिए विपिन कुमार से 20 हजार रुपये किराया लिया था. विपिन कुमार पर पहले से प्राथमिकी दर्ज है.