ETV Bharat / state

बांका में CSP संचालक से 2 लाख 40 हजार की लूट - SDPO Dinesh Chandra Srivastava

बांका में लूट की घटना सामने आयी है. बाइक सवार दो अपराधियों ने एक सीएसपी संचालक से 2 लाख 40 हजार रुपये लूटकर फरार हो गए.

रजौन थाना
रजौन थाना
author img

By

Published : Jun 7, 2020, 3:40 PM IST

बांका: जिले में दो बाइक सवार अपराधियों ने एसबीआई के सीएसपी संचालक से 2 लाख 40 हजार की लूट की घटना को अंजाम दिया है. घटना के बाद मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने अपराधियों का पीछा किया, लेकिन अपराधी भागने में सफल रहे. संदेह के आधार पर पुलिस एक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

मामला जिले के रजौन थाना के पास स्थित चौक का है. पीड़ित सुनील कुमार चौधरी ने बताया कि पुनसिया बाजार स्थित एसबीआई बैंक के शाखा से 2 लाख 40 हजार की निकासी कर रजौन बाजार होते हुए सीएसपी केंद्र जा रहा था. इस दौरान में रजौन चौक के पास अपनी बाइक को रोककर एक किराना दुकान में कुछ सामान लेने के लिए जा रहा था. इस बीच बाइक सवार दो अपराधियों ने पैसे वाले बैग को छीनकर फरार हो गए. इस घटना की सूचना पुलिस को दे दी है.

'अज्ञात के विरुद्ध में प्राथमिकी दर्ज'
एसडीपीओ दिनेश चंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि सीएसपी संचालक के आवेदन के आधार पर रजौन थाने में अज्ञात के विरुद्ध में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. संदेह के आधार पर पूछताछ के लिए एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है. हिरासत में लिए गए अपराधी से पूछताछ की जा रही है. उसके अनुसार ये झपट्टामार गिरोह कटिहार के कोढ़ा ग्रुप का है. जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

बांका: जिले में दो बाइक सवार अपराधियों ने एसबीआई के सीएसपी संचालक से 2 लाख 40 हजार की लूट की घटना को अंजाम दिया है. घटना के बाद मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने अपराधियों का पीछा किया, लेकिन अपराधी भागने में सफल रहे. संदेह के आधार पर पुलिस एक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

मामला जिले के रजौन थाना के पास स्थित चौक का है. पीड़ित सुनील कुमार चौधरी ने बताया कि पुनसिया बाजार स्थित एसबीआई बैंक के शाखा से 2 लाख 40 हजार की निकासी कर रजौन बाजार होते हुए सीएसपी केंद्र जा रहा था. इस दौरान में रजौन चौक के पास अपनी बाइक को रोककर एक किराना दुकान में कुछ सामान लेने के लिए जा रहा था. इस बीच बाइक सवार दो अपराधियों ने पैसे वाले बैग को छीनकर फरार हो गए. इस घटना की सूचना पुलिस को दे दी है.

'अज्ञात के विरुद्ध में प्राथमिकी दर्ज'
एसडीपीओ दिनेश चंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि सीएसपी संचालक के आवेदन के आधार पर रजौन थाने में अज्ञात के विरुद्ध में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. संदेह के आधार पर पूछताछ के लिए एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है. हिरासत में लिए गए अपराधी से पूछताछ की जा रही है. उसके अनुसार ये झपट्टामार गिरोह कटिहार के कोढ़ा ग्रुप का है. जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.