बांका: बिहार के बांका में सड़क हादसा (Road accident in Banka) होने की खबर है. जिले में वाहन की चपेट में आने से 15 वर्षीय नाबालिग की मौत हो गई. घटना जिले के अमरपुर-बांका मुख्य मार्ग पर स्थित परसबन्नी और टेढ़वा पुल के पास की है. मृतक रतनपुर गांव निवासी 15 वर्षीय शिवम कुमार बताया जा रहा है. वहीं, मौके से वाहन चालक फरार होने में कामयाब हो गया.
ये भी पढ़ें- मेला देखकर लौट रही बच्ची को वाहन ने कुचला, मौत
घटना स्थल पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों से मिली जानकारी के अनुसार शिवम अपने पिता के साथ खेतों से साइकिल पर धान लोड कर घर जा रहा था, तभी बांका की ओर से आ रही बस को ओवरटेक कर एक पिकअप चालक आगे जाने का प्रयास करने लगा. इसी दौरान पिकअप ने बेकाबू होकर बच्चे को टक्कर मार दी.
हालांकि, मौके पर मौजूद लोगों ने पिकअप वाहन का पीछा किया, लेकिन पिकअप वाहन चलाक फरार (Pickup vehicle driver absconding) हो गया. वहीं, जख्मी बच्चे के परिजन आनन-फानन में उसको उपचार के लिए बांका सदर अस्पताल लेकर गए, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने घटना स्थल पर वाहन खड़े कर अमरपुर-बांका मुख्य पथ को जाम कर दिया. जाम के बाद मुख्य पथ के दोनों और वाहनों की लंबी कतार लग गई.
ये भी पढ़ें- सड़क हादसे में छात्र की मौत, परीक्षा देकर घर लौटने के दौरान हुआ हादसा
जाम की सूचना मिलने पर अमरपुर थानाध्यक्ष मो.सफदर अली, प्रशिक्षु दारोगा धर्मेन्द्र कुमार, सअनि खुर्शीद आलम दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और आक्रोशित ग्रामीणों को शांत कराते हुए जाम को हटवाने का प्रयास किया. लेकिन, ग्रामीण मुआवजे की मांग पर अड़े रहे. थानाध्यक्ष ने लोगों को आपदा के तहत हर संभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया. करीब दो घंटे के बाद लोगों ने थानाध्यक्ष के आश्वासन पर जाम हटाया. जिसके बाद यातायात सुचारू रूप से शुरू हो सका. घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि मृतक शिवम मकदुम्मा के आदर्श मध्य विद्यालय में आठवीं कक्षा का छात्र था. वह ना सिर्फ पढ़ने पर ध्यान देता था, बल्कि घर एवं खेती के काम में भी अपने पिता की मदद करता था. शिवम का आकस्मिक मौत पर ग्रामीण दुखी है. मौके पर पंचायत के नवनिर्वाचित मुखिया ने पीड़ित परिवार को हर सरकारी सहायता दिलाने का आश्वासन दिया.