बांका: जिले के कटोरिया के सुईया-बेलहर मार्ग पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने 12 वर्षीय बच्ची को कुचल दिया. जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. घटना के बाद बेलहर-कटोरिया मुख्य सड़क को आक्रोशित ग्रामीणों ने जाम कर दिया, जिससे यातायात पूरी तरह से बाधित हो गया.
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि कटोरिया थाना क्षेत्र के कटोरिया-सुईया मुख्य मार्ग पर सतलेटवा शिव मंदिर के पास ट्रक की चपेट में एक बच्ची आ गई, जिससे उसकी मौत हो गई. मृत बच्ची की पहचान सटलेटवा गांव के मंटू यादव की 12 साल की बेटी शिवानी के रूप में हुई है. घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
जांच में जुटी पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची. पुलिस की तरफ से ग्रामीणों को समझा-बुझाकर जाम हटाने की कोशिश की गई. लेकिन ग्रामीण मुआवजे और घटनास्थल के पास स्पीड ब्रेकर की मांग कर रहे थे. वहीं, दुर्घटनाग्रस्त ट्रक का चालक और खलासी मौके पर गाड़ी छोड़कर फरार हो गए.