अरवलः अरवल के बालू बिगहा में आपसी विवाद में दो लोगों की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. स्थानीय लोगों ने बताया कि गांव में काफी देर तक झड़प होती रही. झड़प के बाद आपसी विवाद खूनी खेल में तब्दील हो गया. जिसमें दो लोगों की मौत हो गयी. घटना के बाद पुलिस पहुंची.
छावनी में तब्दील हुआ गांव
घटना की जानकारी पाकर पूरे गांव में लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. मामले को जानने के लिए आसपास के गांव से लोग पहुंचने लगे. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची. पुलिस के पहुंचने के बाद मामले को काबू में करने के लिए पुलिस ने इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया.
झड़प होते-होते विवाद बढ़ गया
घटना के बारे में स्थानीय निवासियों ने बताया कि गांव में झड़प से मामले की शुरुआत हुई. देखते ही देखते झड़प मारपीट में तब्दील हो गयी. उसके बाद दो लोगों को बुरी तरह से पीट दिया गया. बताते चलें कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल में लग गई है.