ETV Bharat / state

अरवल: मतदाता जागरूकता को लेकर ट्राईसाइकिल रेस का किया गया आयोजन - ट्राईसाइकिल रेस का आयोजन

जिले में विधानसभा चुनाव 2020 को लेकर ट्राईसाइकिल रेस का आयोजन किया गया, जिससे लोग मतदान के प्रति जागरूक हो सके. इस अभियान के तहत दिव्यांगों के बीच 100 मीटर की दौड़ आयोजित की गई. बेहतर प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया.

tricycle race organized for voter awareness
मतदाता जागरूकता के लिए ट्राइसाइकिल दौड़ का आयोजन किया
author img

By

Published : Oct 24, 2020, 11:44 AM IST

अरवल: जिले में लोकतंत्र के महापर्व में शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी रविशंकर चौधरी के निर्देश पर व्यापक जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत दिव्यांगों के बीच 100 मीटर की दौड़ कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें बेहतर प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया.

ट्राइसाइकिल रेस का आयोजन
इस मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत मंजीत कुमार और फिरदौस अख्तर की टीम के बीच क्रिकेट मैच का भी उद्घाटन किया गया. जिलाधिकारी ने बैटिंग कर इस मैच का उद्घाटन किया. विजेता मंजीत कुमार और उपविजेता फिरदौस अख्तर को शील्ड देकर सम्मानित किया गया. इस मौके पर जिलाधिकारी ने कहा कि लोकतंत्र की जीत तभी होगी जब शत प्रतिशत लोग अपना मताधिकार का प्रयोग करेंगे. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के इस महान पर्व में एक भी मतदाता वोट देने से वंचित नहीं रहे. इस आयोजन के तहत दिव्यांगजनों के बीच ट्राइसाइकिल रेस का भी आयोजन किया गया.

कई लोग रहें उपस्थित
इस ट्राइसाइकिल प्रथम विजेता समद नजीर, द्वितीय रवि कुमार और तृतीय विजेता दिलीप पासवान रहें. इस मौके पर डीआरडीए के निदेशक विनोद कुमार ठाकुर, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सरस्वती कुमारी, जिला कल्याण पदाधिकारी कौशल कुमार, स्वच्छता समन्वयक निलेश कुमार, डीपीआरओ धीरेंद्र कुमार सिंह समेत अन्य लोग मौजूद रहें.

अरवल: जिले में लोकतंत्र के महापर्व में शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी रविशंकर चौधरी के निर्देश पर व्यापक जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत दिव्यांगों के बीच 100 मीटर की दौड़ कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें बेहतर प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया.

ट्राइसाइकिल रेस का आयोजन
इस मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत मंजीत कुमार और फिरदौस अख्तर की टीम के बीच क्रिकेट मैच का भी उद्घाटन किया गया. जिलाधिकारी ने बैटिंग कर इस मैच का उद्घाटन किया. विजेता मंजीत कुमार और उपविजेता फिरदौस अख्तर को शील्ड देकर सम्मानित किया गया. इस मौके पर जिलाधिकारी ने कहा कि लोकतंत्र की जीत तभी होगी जब शत प्रतिशत लोग अपना मताधिकार का प्रयोग करेंगे. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के इस महान पर्व में एक भी मतदाता वोट देने से वंचित नहीं रहे. इस आयोजन के तहत दिव्यांगजनों के बीच ट्राइसाइकिल रेस का भी आयोजन किया गया.

कई लोग रहें उपस्थित
इस ट्राइसाइकिल प्रथम विजेता समद नजीर, द्वितीय रवि कुमार और तृतीय विजेता दिलीप पासवान रहें. इस मौके पर डीआरडीए के निदेशक विनोद कुमार ठाकुर, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सरस्वती कुमारी, जिला कल्याण पदाधिकारी कौशल कुमार, स्वच्छता समन्वयक निलेश कुमार, डीपीआरओ धीरेंद्र कुमार सिंह समेत अन्य लोग मौजूद रहें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.