अरवल: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव जिले के कलेर प्रखंड अंतर्गत मधुबन में चुनाव प्रचार करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार समेत नीतीश सरकार पर भी जमकर तंज कसा. उन्होंने कहा कि 23 मई को मोदी सरकार की विदाई होने वाली है. इस साल जनता उन्हें मुंहतोड़ जवाब देगी. अपने संबोधन में तेजस्वी ने पीएम मोदी को झूठा भी कहा. उन्होंने इस चुनाव को संविधान और आरक्षण बचाने का चुनाव करार दिया.
तेजस्वी यादव ने कहा कि यह चुनाव देश के संविधान को बचाने और आरक्षण को बचाने के लिए है. इन जुमलेबाजों के पास सीबीआई और ईडी है. जिसका दुरुपयोग कर मोदी सरकार विरोधियोंको जेल में पहुंचा रही है. उन्होंने कहा कि जनता सब समझती है. 19 तारीख को आने वाले चुनाव में जनता महागठबंधन के पक्ष में वोट करेगी.
नीतीश कुमार के लिए बोले कड़वे बोल
नेता प्रतिपक्ष ने यह भी कहा कि नीतीश चाचा को भी जनता आगामी विधानसभा चुनाव में मुंहतोड़ जवाब देगी. मौके पर उन्होंने जनता से मोदी सरकार और नीतीश कुमार के खिलाफ नारे भी लगवाए. बता दें कि इस चुनावी सभा को तेजस्वी यादव के अलावा राजद के कई नेताओं ने संबोधित किया.