अरवल: जिले के कुर्था हाई स्कूल के मैदान में रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने अपने प्रत्याशी पप्पू वर्मा के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि 15 वर्षों तक लालू राबड़ी की सरकार और उसके बाद 15 वर्षों का नीतीश सरकार ने बिहार में सब कुछ चौपट कर दिया है.
बिहार में अच्छी शिक्षा और बेहतर इलाज क्यों नहीं संभव…
उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि यदि अच्छी शिक्षा दिल्ली और कोटा में संभव है, तो बिहार में क्यों नहीं. उन्होंने कहा कि बेहतर इलाज यदि अन्यत्र कहीं भी संभव है तो, बिहार में क्यों नहीं. इस वर्ष मतदान बिहार में बदलाव लाने और नई सरकार बनाने के लिए करना है. उन्होंने कहा कि कुछ जेल गए है और कुछ जेल जाने के डर से बचने के लिए वोट मांगने आये हुए है.
अमीर और गरीब बच्चों को एक समान दी जाए शिक्षा
पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने संक्षिप्त भाषण में आम लोगों से अपील किया है कि जिस प्रकार से 15 वर्ष बड़े भाई और 15 वर्ष मंझले भाई को दिया गया है, उसी प्रकार पांच वर्ष उन्हें भी दिया जाए. गरीब और अमीर सभी के बच्चों को एक समान शिक्षा दिया जाए. वहीं सूबे में रोजगार के नए अवसर प्रदान कर राज्य के युवाओं का पलायन रोकेंगे. आप रालोसपा प्रत्याशी पप्पू वर्मा को पंखा छाप पर 28 तारीख को मुहर लगाकर विजयी बनाए.
कई लोग रहें उपस्थित
इस चुनावी सभा की अध्यक्षता बसपा के जिला अध्यक्ष मनोज सिंह यादव ने की. इसके अलावा सभा को सदन कुशवाहा, अमित कुशवाहा, अशोक कुमार, संजय रविदास, फैसल मल्लिक, विजय सिंह, अनिल रविदास, रौशन राजा, बीबी बुध्वंशी, सुजीत सक्सेना आदि ने संबोधित किया.