ETV Bharat / state

Arwal Crime News: शराब के नशे में पड़ोसी युवक ने सास-बहू के साथ खेला खूनी खेल, एक की मौत - arwal latest news

बिहार में शराबबंदी कानून लागू होने के बाद भी शराब पीकर महिलाओं से मारपीट के मामले सामने आ रहे हैं. बिहार के अरवल जिले में एक पड़ोसी युवक ने शराब के नशे में महिलाओं के साथ मारपीट की. जिसमें सास की मौत (Neighbor Youth Beat Woman To Death In Arwal) हो गई है. जबकि बहू की हालत गंभीर बताई जा रही है. पढ़ें पूरी खबर..

Woman dies in domestic violence in Arwal
Woman dies in domestic violence in Arwal
author img

By

Published : Mar 21, 2022, 12:44 PM IST

अरवल: महिलाओं के खिलाफ हिंसा को रोकने के लिए नीतीश कुमार ने बिहार में शराबबंदी लागू (Liquor Ban In Bihar) करने का फैसला लिया था. लेकिन अब भी बिहार में शराब पीकर महिलाओं से मारपीट (Neighbor Youth Killed Woman In Arwal) के मामले सामने आ रहे हैं. मामला अरवल जिले के बंसी थाना अंतर्गत एकरौंजा गांव का है. यहां शराब के नशे में पड़ोसी युवक ने घर में घुसकर महिलाओं के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया. जिसमें सास रजनी देवी और बहू अनसु देवी गंभीर रूप से जख्मी हो गई.

यह भी पढ़ें - बिहार में जहरीली शराब से 19 लोगों की मौत! सरकार की थ्योरी पर उठ रहे सवाल

इस घटना के बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने जख्मी हालत में दोनों को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. लेकिन डॉक्टरों ने गंभीर हालात को देखते हुए सास रजनी देवी को पीएमसीएच रेफर कर दिया. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत पीएमसीएच में ही हो गई. इस घटना के बाद पूरे गांव में मातम का माहौल कायम हो गया है. वहीं मामले को लेकर अंशु देवी के बयान पर बंसी थाने में पड़ोसी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर दिया गया है.

पड़ोसी युवक ने दोनों महिला को किया लहूलुहान: घटना के संबंध में बताया जाता है कि शराब के नशे में पड़ोसी युवक आया और घर की महिलाओं को छोटी-छोटी बातों पर पीटना शुरू कर दिया. सास रजनी देवी और पुत्रवधू अनसु देवी पर पड़ोसी युवक भारी पड़ गया और मार-मारकर दोनों को लहूलुहान कर दिया. जिसमें सास की मौत हो गई. जबकि बहू की हालत गंभीर बताई जा रही है. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है.

पुलिस के हाथ खाली: वहीं, बंसी थाने में हत्या का मामला दर्ज होने के बाद पुलिस आरोपी पर कार्रवाई करते हुए गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. लेकिन खबर लिखे जाने तक पुलिस के हाथ खाली हैं. इस मामले में अबतक पुलिस आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर सका है. ऐसे में लोगों ने पुलिस के कार्यशैली पर सवाल उठाना शुरू कर दिया है. लोगों का कहना है कि शराबबंदी के बाद भी पुलिस ऐसी घटनाओं पर नकेल नहीं कस पा रही है.

शरबबंदी की उड़ रही धज्जियां: दरअसल, 2015 के बिहार विधानसभा चुनाव में जीत के बाद नीतीश कुमार ने बिहार में शराबबंदी लागू करने का फैसला लिया था. 1 अप्रैल 2016 से लागू हुए कानून के मुताबिक कोई भी व्यक्ति किसी भी नशीले पदार्थ या शराब का निर्माण वितरण परिवहन संग्रह भंडार खरीद बिक्री या उपभोग नहीं कर सकता है. लेकिन शरबबंदी लागू होने के बाद भी बिहार में लगातार शराब बरामद हो रहे हैं. शराब तस्करों पर नकेल कसने के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. इसके बावजूद पूरे बिहार में शराब का धंधा फल-फूल रहा है.

यह भी पढ़ें - भागलपुर संदिग्ध मौत मामला: अस्पताल में इलाजरत अभिषेक ने माना- 'मृतक मिथुन के साथ पी थी शराब'

यह भी पढ़ें - रोहतास में पति-पत्नी के झगड़े में पति की मौत, आरोपी पत्नी गिरफ्तार

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

अरवल: महिलाओं के खिलाफ हिंसा को रोकने के लिए नीतीश कुमार ने बिहार में शराबबंदी लागू (Liquor Ban In Bihar) करने का फैसला लिया था. लेकिन अब भी बिहार में शराब पीकर महिलाओं से मारपीट (Neighbor Youth Killed Woman In Arwal) के मामले सामने आ रहे हैं. मामला अरवल जिले के बंसी थाना अंतर्गत एकरौंजा गांव का है. यहां शराब के नशे में पड़ोसी युवक ने घर में घुसकर महिलाओं के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया. जिसमें सास रजनी देवी और बहू अनसु देवी गंभीर रूप से जख्मी हो गई.

यह भी पढ़ें - बिहार में जहरीली शराब से 19 लोगों की मौत! सरकार की थ्योरी पर उठ रहे सवाल

इस घटना के बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने जख्मी हालत में दोनों को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. लेकिन डॉक्टरों ने गंभीर हालात को देखते हुए सास रजनी देवी को पीएमसीएच रेफर कर दिया. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत पीएमसीएच में ही हो गई. इस घटना के बाद पूरे गांव में मातम का माहौल कायम हो गया है. वहीं मामले को लेकर अंशु देवी के बयान पर बंसी थाने में पड़ोसी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर दिया गया है.

पड़ोसी युवक ने दोनों महिला को किया लहूलुहान: घटना के संबंध में बताया जाता है कि शराब के नशे में पड़ोसी युवक आया और घर की महिलाओं को छोटी-छोटी बातों पर पीटना शुरू कर दिया. सास रजनी देवी और पुत्रवधू अनसु देवी पर पड़ोसी युवक भारी पड़ गया और मार-मारकर दोनों को लहूलुहान कर दिया. जिसमें सास की मौत हो गई. जबकि बहू की हालत गंभीर बताई जा रही है. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है.

पुलिस के हाथ खाली: वहीं, बंसी थाने में हत्या का मामला दर्ज होने के बाद पुलिस आरोपी पर कार्रवाई करते हुए गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. लेकिन खबर लिखे जाने तक पुलिस के हाथ खाली हैं. इस मामले में अबतक पुलिस आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर सका है. ऐसे में लोगों ने पुलिस के कार्यशैली पर सवाल उठाना शुरू कर दिया है. लोगों का कहना है कि शराबबंदी के बाद भी पुलिस ऐसी घटनाओं पर नकेल नहीं कस पा रही है.

शरबबंदी की उड़ रही धज्जियां: दरअसल, 2015 के बिहार विधानसभा चुनाव में जीत के बाद नीतीश कुमार ने बिहार में शराबबंदी लागू करने का फैसला लिया था. 1 अप्रैल 2016 से लागू हुए कानून के मुताबिक कोई भी व्यक्ति किसी भी नशीले पदार्थ या शराब का निर्माण वितरण परिवहन संग्रह भंडार खरीद बिक्री या उपभोग नहीं कर सकता है. लेकिन शरबबंदी लागू होने के बाद भी बिहार में लगातार शराब बरामद हो रहे हैं. शराब तस्करों पर नकेल कसने के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. इसके बावजूद पूरे बिहार में शराब का धंधा फल-फूल रहा है.

यह भी पढ़ें - भागलपुर संदिग्ध मौत मामला: अस्पताल में इलाजरत अभिषेक ने माना- 'मृतक मिथुन के साथ पी थी शराब'

यह भी पढ़ें - रोहतास में पति-पत्नी के झगड़े में पति की मौत, आरोपी पत्नी गिरफ्तार

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.