अरवल: जिला पदाधिकारी रवि शंकर चौधरी ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में तेजी लाने को लेकर जिले के कृषि विभाग एवं बैंक कर्मियों के साथ बैठक की. इस मीटिंग में कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए. बैठक के बाद पत्रकारों को संबोधित करते हुए जिला पदाधिकारी रवि शंकर चौधरी ने कहा कि अरवल जिले में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से आच्छादित 21,533 किसान है, जिनमें पूर्व में 19,870 किसानों को केसीसी उपलब्ध करा दी गई है.
उन्नत खेती को बढ़ावा
जिला पदाधिकारी ने कहा कि सरकार की योजना है कि सभी प्रधानमंत्री किसान समृद्धि योजना से जुड़े किसानों को केसीसी बैंकों के द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा, जिससे किसान समृद्ध होकर अच्छी खेती का उत्पादन कर सकें. पत्रकारों को संबोधित करते हुए अरवल जिला पदाधिकारी ने कहा कि जिले में सभी किसानों को जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है.
बिना कागजात के उठाएं लाभ
उन्होंने बताया कि 1 लाख 60 हजार तक के लोन के लिए किसानों को कोई कागजात की आवश्यकता नहीं है. उसके ऊपर क्रेडिट के लिए लैंड मॉर्गेज करना अनिवार्य होगा. उन्होंने यह भी कहा कि आवेदन प्राप्ति के 14 दिनों के अंदर ही किसानों को बैंक के द्वारा ऋण उपलब्ध करा दिया जाएगा.
बैंकों को सहयोग करने का निर्देश
जिला पदाधिकारी ने बैंकों को निर्देश देते हुए कहा कि किसानों को शत-प्रतिशत बैंकों से सहयोग मिलना चाहिए. योजना के तहत लाभान्वित को किसान कार्ड से जोड़ने के लिए बैंकों से हर संभव मदद का निर्देश जिला पदाधिकारी ने सभी बैंक कर्मियों को दिया है. डीएम ने बताया कि योजना से जुड़ने वाले किसानों के सहयोग के लिए जिले के सभी प्रखंडों में हेल्पलाइन भी दिया गया है.
साथ ही जिला कृषि पदाधिकारी को रिपोर्टिंग पदाधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया है. बैठक में अग्रणी जिला प्रबंधक प्रभास चंद्रा के साथ जिले के कई वरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे.