अरवल: किसान आंदोलन के समर्थन में महागठबंधन की मानव श्रृंखला शनिवार को पूरे बिहार में बनाई गई. इसी कड़ी में अरवल जिला मुख्यालय में भी भाकपा(माले) विधायक महानंद सिंह के नेतृत्व में मानव श्रृंखला का आयोजन किया गया. मानव श्रृंखला एनएच 110 और 139 के किनारे बनाई गई.
केंद्र को गलतियां सुधारने का मौका
इस दौरान विधायक महानंद सिंह ने कहा की पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाने वाली केंद्र सरकार देश के किसानों की हकमारी कर रही है. उन्होंने कहा कि मानव श्रृंखला के माध्यम से केंद्र सरकार को कृषि कानून के जरिए की गई गलतियों को सुधारने का मौका दिया जा रहा है.
यह भी पढ़े: बिहार में महिला पुलिसकर्मियों की संख्या देश में सबसे ज्यादा, ये राज्य रह गए पीछे
नीतीश कुमार के कार्यकाल में हुआ किसानों का पतन
इधर, कुर्था में विधायक बागी कुमार वर्मा ने मानव श्रृंखला का नेतृत्व करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वर्ष 2006 में किसानों के हित से जुड़े बोर्ड को बंद कर दिया है. उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार के 15 वर्षों में केवल किसानों का पतन हुआ है. उन्होंने कहा कि महागठबंधन के नेता मानव श्रृंखला को सफल बनाने के लिए पहले से व्यापक प्रचार-प्रसार कर रहे थे और जो आज सफल भी हो गई है.
कई मांगों को लेकर बनाई गई मानव श्रृंखला
बता दें कि महागबंधन के घटक दलों ने किसान विरोधी तीनों कृषि कानूनों को रद्द करने, न्यूनतम समर्थन मूल्य पर धान खरीद की गारंटी करने, धान खरीद की सीमा समाप्त करने, बिहार में मंडियों को फिर से बहाल करने सहित कई मांगों को लेकर आज इस मानव श्रृंखला का आयोजन किया है.