ETV Bharat / state

क्वॉरेंटाइन सेंटर का DM ने किया निरीक्षण, दिए कई दिशा निर्देश - corona update

जिला पदाधिकारी रवि शंकर चौधरी ने कहा कि अभी तक जिले में 5 कोविड-19 केस आए हैं. वहीं, इनके संपर्क में आए लोगों का कोविड-19 के जांच में रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुआ है.

arwal
arwal
author img

By

Published : May 6, 2020, 8:56 PM IST

अरवल: जिला पदाधिकारी रवि शंकर चौधरी ने बुधवार को जिला मुख्यालय स्थित बालिका छात्रावास में बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने यहां रह रहे लोगों को हौसला बढ़ाया. डीएम ने लोगों से कहा कि आप लोग घबराए नहीं, आप लोगों को केवल सुरक्षा के दृष्टिकोण से यहां रखा गया है. डीएम ने कहा कि समाज एवं परिवार के हित के लिए आप लोगों को 21 दिन तक क्वॉरेंटाइन सेंटर में रहना होगा. उन्होंने कहा कि क्वॉरेंटाइन सेंटर में रह रहे लोगों को सरकार की तरफ से समुचित व्यवस्था कराई जा रही है. उनके स्वास्थ्य जांच के लिए नियमित रूप से डॉक्टर क्वॉरेंटाइन सेंटर में प्रतिनियुक्त किए गए हैं.

अधिकारियों को दिए कई निर्देश
इस दौरान जिला पदाधिकारी रवि शंकर चौधरी ने वहां तैनात पदाधिकारियों से क्वॉरेंटाइन सेंटर में दिए जाने वाले सुविधाओं की जानकारी ली. डीएम ने कहा कि सरकार के मापदंडों के अनुसार क्वॉरेंटाइन सेंटर में रह रहे लोगों को व्यवस्था दें. इन लोगों के साथ लापरवाही बरतने वाले पदाधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि नियमित रूप से यहां रह रहे लोगों की स्वास्थ्य जांच की व्यवस्था कर दी गई है. जैसे ही कोविड-19 का कोई सिस्टम डेवलप होगा, उन्हें आइसोलेशन सेंटर में ट्रांसफर कर दिया जाएगा.

कोटा से लौटे छात्रों को होम क्वॉरेंटाइन का आदेश
क्वॉरेंटाइन सेंटर के निरीक्षण के बाद जिला पदाधिकारी ने बालिका छात्रावास में कहा कि अभी तक जिले में 41 लोग आए हैं. जिसमें 35 राजस्थान के कोटा से आने वाले छात्र-छात्रा हैं. जिन्हें स्वास्थ्य जांच के बाद होम क्वॉरेंटाइन में रखने का निर्देश दिया गया है. वहीं, डीएम ने कहा कि कुछ लोग साइकल या अन्य तरीकों से बाहर से जिले में प्रवेश कर रहे हैं. उन्हें जनप्रतिनिधि के सहयोग से पंचायत में बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखकर नियमित रूप से स्वास्थ्य जांच की जा रही है. जिलाधिकारी ने कहा कि अरवल जिले के लिए काफी सुकून भरी खबर है कि अभी तक जितने भी पॉजिटिव केस आए हैं, उनके संपर्क में आए लोगों का कोविड-19 के जांच में नेगेटिव रिपोर्ट प्राप्त हुआ है.

अरवल: जिला पदाधिकारी रवि शंकर चौधरी ने बुधवार को जिला मुख्यालय स्थित बालिका छात्रावास में बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने यहां रह रहे लोगों को हौसला बढ़ाया. डीएम ने लोगों से कहा कि आप लोग घबराए नहीं, आप लोगों को केवल सुरक्षा के दृष्टिकोण से यहां रखा गया है. डीएम ने कहा कि समाज एवं परिवार के हित के लिए आप लोगों को 21 दिन तक क्वॉरेंटाइन सेंटर में रहना होगा. उन्होंने कहा कि क्वॉरेंटाइन सेंटर में रह रहे लोगों को सरकार की तरफ से समुचित व्यवस्था कराई जा रही है. उनके स्वास्थ्य जांच के लिए नियमित रूप से डॉक्टर क्वॉरेंटाइन सेंटर में प्रतिनियुक्त किए गए हैं.

अधिकारियों को दिए कई निर्देश
इस दौरान जिला पदाधिकारी रवि शंकर चौधरी ने वहां तैनात पदाधिकारियों से क्वॉरेंटाइन सेंटर में दिए जाने वाले सुविधाओं की जानकारी ली. डीएम ने कहा कि सरकार के मापदंडों के अनुसार क्वॉरेंटाइन सेंटर में रह रहे लोगों को व्यवस्था दें. इन लोगों के साथ लापरवाही बरतने वाले पदाधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि नियमित रूप से यहां रह रहे लोगों की स्वास्थ्य जांच की व्यवस्था कर दी गई है. जैसे ही कोविड-19 का कोई सिस्टम डेवलप होगा, उन्हें आइसोलेशन सेंटर में ट्रांसफर कर दिया जाएगा.

कोटा से लौटे छात्रों को होम क्वॉरेंटाइन का आदेश
क्वॉरेंटाइन सेंटर के निरीक्षण के बाद जिला पदाधिकारी ने बालिका छात्रावास में कहा कि अभी तक जिले में 41 लोग आए हैं. जिसमें 35 राजस्थान के कोटा से आने वाले छात्र-छात्रा हैं. जिन्हें स्वास्थ्य जांच के बाद होम क्वॉरेंटाइन में रखने का निर्देश दिया गया है. वहीं, डीएम ने कहा कि कुछ लोग साइकल या अन्य तरीकों से बाहर से जिले में प्रवेश कर रहे हैं. उन्हें जनप्रतिनिधि के सहयोग से पंचायत में बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखकर नियमित रूप से स्वास्थ्य जांच की जा रही है. जिलाधिकारी ने कहा कि अरवल जिले के लिए काफी सुकून भरी खबर है कि अभी तक जितने भी पॉजिटिव केस आए हैं, उनके संपर्क में आए लोगों का कोविड-19 के जांच में नेगेटिव रिपोर्ट प्राप्त हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.