अरवल: अनलॉक-1 में दिए गए ढील के कारण जिले में काफी चहल-पहल दिखाई दे रही है. जिलाधिकारी रवि शंकर चौधरी के आदेश पर अन्य राज्यों से जिले में आए लोगों को युद्ध स्तर पर चिकित्सकों की टीम के द्वारा जांच कराया जा रहा है. डीएम ने मंगलवार को बैठक कर कोरोना वायरस की जांच में तेजी लाने का निर्देश दिया.
डीएम ने बताया कि जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में 2, कलेर में 32, करपी में 4, कुर्था में 11 और बंसी में 3 व्यक्ति बाहर से आए हैं. इनकी जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि 23 मार्च से अब तक जिले में कुल 10,565 लोग आए हैं. चिकित्सकों की टीम के द्वारा बाहर से आए सभी लोगों की जांच कर ली गई है.कोरोना वायरस को लेकर जिला प्रशासन पूरी तत्परता से काम कर रहा है. मंगलवार को डीएम ने कोरोना वायरस को लेकर बैठक की. उन्होंने कोविड-19 की जांच में तेजी लाने का निर्देश दिया.
पूरी तत्परता से काम कर रहा जिला प्रशासन
डीएम ने कहा कि अभी तक जिले में कुल 57 व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. जिसमें 38 पूर्ण रूप से स्वस्थ होकर अपने घर लौट गए हैं. किसी भी प्रकार से कोरोना के लक्षण अगर किसी व्यक्ति में पाया जाता है, तो उन्हें तुरंत जांच कर आइसोलेशन केंद्र में रखा जा रहा है. डीएम ने कहा कि जिला प्रशासन सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में भी माइक से प्रचार-प्रसार कर लोगों को इस संक्रमण को लेकर जागरुक कर रहा है.
2,574 गांवों में माइक से किया गया प्रचार प्रसार
बैठक में डीएम ने लोगों को मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंस को मेंटेन करने के लिए जागरुकता को लेकर जिले के सभी वरीय पदाधिकारियों को निर्देश दिया है. डीएम ने कहा कि जिला स्तरीय सभी पदाधिकारी विभिन्न क्षेत्रों में जाकर लोगों को मास्क पहनने के लिए समझाऐंगे. वहीं डीएम ने कहा कि अभी तक जिले में 2,574 गांवों में माइक से प्रचार प्रसार किया गया है.