ETV Bharat / state

फारबिसगंज के युवक की यूपी के बाराबंकी में हुए सड़क हादसे में मौत - सड़क हादसे में युवक की मौत

फारबिसगंज से धनरोपनी के लिए गये दो भाइयों में से एक भाई की बाराबंकी में हुए सड़क हादसे में मौत हो गयी. जिसकी सूचना मिलने पर परिजनों के होश उड़ गये.

मृतक की मां
मृतक की मां
author img

By

Published : Jul 29, 2021, 12:35 AM IST

अररिया: मजदूरों को हरियाणा (Haryana) से लेकर बिहार आ रही बस यूपी के बारांबकी में सड़क हादसे (Road Accident in Barabanki) का शिकार हो गयी. जिसमें फारबिसगंज अनुमण्डल के कीरकिचिया गांव के रहने वाले युवक की मौत (Youth dies) हो गयी. युवक का घर पर पत्नी और मां बेसबरी से इंतजार कर रही थी. लेकिन बुधवार को आये एक फोन ने सभी को होश उड़ा दिया और परिजनों के आंखो में आंसू के सैलाब उमड़ आये.

ये भी पढ़ें- बाराबंकी सड़क हादसा: सीतामढ़ी, सुपौल और सहरसा के हैं जान गंवाने वाले ज्यादातर मजदूर, देखें लिस्ट

घटना के संबंध में मृतक बौआ मंडल की भाभी ने बताया कि आज सुबह बौआ के बड़े भाई टुनटुन मंडल का एक कॉल आया. जिसमें उन्होंने बताया गया कि बौआ सड़क हादसे में गम्भीर रुप से घायल हो गया है. आपलोग चिंता न करें कल तक आ जाएंगे. जिसके बाद सभी लोग घबरा गये और फिर टुनटुन मंडल के नम्बर पर कॉल करने लगे तो उनका भी मोबाइल ऑफ हो गया. थोड़ी देर बाद फोन आया और किसी ने बताया कि बौआ की मौत हो गयी. जिसके बाद घर में हाहाकार मच गयी.

ये भी पढ़ें- रो-रोकर बच्ची पूछ रही एक ही सवाल, हरियाणा कमाने गए थे पापा... कब आएंगे?

मृतक की भाभी ने बताया कि घर से दोनों भाई धनरोपनी के लिए 2 महीने पहले पंजाब गए थे. वहां का काम खत्म होने के बाद वो दोनों लौट रहे थे. हादसे में बौआ की मौत के बाद पर गांव के लोग बौआ के घर पहुंचकर चीत्कार मार रही माँ और पत्नी को सांत्वना देने पहुंचे. लेकिन वहां का दृश्य देख उनकी आंखे भी नम हो गयी.

अररिया: मजदूरों को हरियाणा (Haryana) से लेकर बिहार आ रही बस यूपी के बारांबकी में सड़क हादसे (Road Accident in Barabanki) का शिकार हो गयी. जिसमें फारबिसगंज अनुमण्डल के कीरकिचिया गांव के रहने वाले युवक की मौत (Youth dies) हो गयी. युवक का घर पर पत्नी और मां बेसबरी से इंतजार कर रही थी. लेकिन बुधवार को आये एक फोन ने सभी को होश उड़ा दिया और परिजनों के आंखो में आंसू के सैलाब उमड़ आये.

ये भी पढ़ें- बाराबंकी सड़क हादसा: सीतामढ़ी, सुपौल और सहरसा के हैं जान गंवाने वाले ज्यादातर मजदूर, देखें लिस्ट

घटना के संबंध में मृतक बौआ मंडल की भाभी ने बताया कि आज सुबह बौआ के बड़े भाई टुनटुन मंडल का एक कॉल आया. जिसमें उन्होंने बताया गया कि बौआ सड़क हादसे में गम्भीर रुप से घायल हो गया है. आपलोग चिंता न करें कल तक आ जाएंगे. जिसके बाद सभी लोग घबरा गये और फिर टुनटुन मंडल के नम्बर पर कॉल करने लगे तो उनका भी मोबाइल ऑफ हो गया. थोड़ी देर बाद फोन आया और किसी ने बताया कि बौआ की मौत हो गयी. जिसके बाद घर में हाहाकार मच गयी.

ये भी पढ़ें- रो-रोकर बच्ची पूछ रही एक ही सवाल, हरियाणा कमाने गए थे पापा... कब आएंगे?

मृतक की भाभी ने बताया कि घर से दोनों भाई धनरोपनी के लिए 2 महीने पहले पंजाब गए थे. वहां का काम खत्म होने के बाद वो दोनों लौट रहे थे. हादसे में बौआ की मौत के बाद पर गांव के लोग बौआ के घर पहुंचकर चीत्कार मार रही माँ और पत्नी को सांत्वना देने पहुंचे. लेकिन वहां का दृश्य देख उनकी आंखे भी नम हो गयी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.