ETV Bharat / state

कम्बख्त इश्क: प्रेमिका के चक्कर में नाबालिग के सात टुकड़े, चार दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली

जिले में ऑनर किलिंग का मामला सामने आया है. प्यार में पागल अभिषेक को इश्क की कीमत जान देकर चुकानी पड़ी. प्रेमिका पक्ष के लोगों ने युवक की जान सात टुकड़े करके बड़ी बेरहमी से ली. अभियुक्त सपरिवार घर छोड़ फरार हैं, चार दिन बाद भी पुलिस आरोपियों के बारे में कोई जानकारी नही जुटा पाया है.

author img

By

Published : Aug 27, 2019, 6:04 PM IST

Updated : Aug 27, 2019, 7:13 PM IST

प्रेमिका के चक्कर में युवक के सात टुकड़े

अररिया: जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. मामला ऑनर किलिंग का है. कभी-कभी लोगों पर इश्क का भूत इस कदर हावी हो जाता है की उसकी कीमत जान देकर चुकानी पड़ती है. घटना रानीगंज थाना के बेलवाहि टोला वार्ड संख्या एक का है. अररिया के रानीगंज थाना अंतर्गत बेंगवाहि प्रसाहाट के बीच शुक्रवार की देर शाम 15 वर्षीय नाबालिग की लाश सात टुकड़ों में मिलने से सनसनी फैल गई. लाश शुक्रवार की देर रात को मिला उसके तीन दिन बीत जाने के बाद भी अभियुक्त पुलिस की गिरफ्त से दूर है.

abhisheks mourning family
अभिषेक का शोकाकुल परिवार

'बेटे को समझा दो नहीं तो अंजाम भुगतना पड़ेगा'
पीड़ित परिवार के लोगों ने बताया कि 17 अगस्त को उसका दोस्त राजा पिता लक्ष्मी चौपाल रात साढ़े नौ बजे अभिषेक को बुलाकर ले गया था. अभिषेक घर वालों के मना करने के बावजूद बात नहीं माना और राजा के साथ चला गया. उसके बाद वो घर वापस नहीं लौटा, जिसके बाद परिवार के लोग आस पड़ोस में खोजना शुरु किए. इसके बाद जब अपने बेटे के बारे में राजा के घर पता करने गए तो राजा के परिजनों ने गाली-गलौज के बाद धमकी दिया कि अपने बेटे को समझा दो नहीं तो अंजाम भुगतना पड़ेगा इतना कहकर घर से भगा दिया. फिर अभिषेक के परिजनों ने 19 तारीख को थाने में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया. वहीं, चार दिन बाद उसी गांव के धानखेती से एक शव सात टुकड़े में देर शाम बरामद किया गया.

कम्बख्त इश्क: प्रेमिका के चक्कर में युवक के सात टुकड़े, चार दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली

'परिजनों ने कहा कि यह अभिषेक ही है'
जब खेत से काम कर लौट रहे कुछ लोगों ने कुत्तों के झुंड को शव को नोचते-खाते देखा, तब उसने इसकी सूचना गांव वालों की दिया. फिर सूचना पाकर रानीगंज पुलिस भी पहुंची और नजारा देखकर हैरान हो गई. पुलिस ने शव को इकट्ठा कर बोरे में पैक करा उसे पोस्टमार्टम और डीएनए जांच के लिए भागलपुर भेज दिया है. परिजनों ने कहा कि यह अभिषेक ही है, वही कपड़ा है जो घर से पहनकर निकला था. हालांकि पुलिस दबे आवाज में यह भी सोच रही है कि चार दिन में ही लाश ऐसे हालात में कैसे हो गई है. जैसे ही लाश मिलने की सूचना अभियुक्त परिवार को मिला, वो लोग मौके का फायदा उठा घर छोड़कर फरार हो गए है.

Mother of the deceased
मृतक की मां

क्या है मामला
मृतक अभिषेक का राजा की बहन से स्कूली दोस्ती प्रेम-प्रसंग में बदल गया. जिसके बाद लड़की संजना कुमारी की शादी करा दी गई. उसके बावजूद दोनों में बातचीत होती रहती थी. संजना रक्षाबंधन के पर्व में घर आई हुई थी. उसी से मिलने के बहाने उसका भाई राजा उसे बुलाकर घर ले गया था. हालांकि पुलिस इसे प्रेम प्रसंग में हत्या बता रही है. पर पुलिस के हाथ अभी तक एक भी अभियुक्त की गिरफ्तारी नहीं हुई है. तीन दिन बीत चुके हैं. वहीं, पुलिस ने दी गई गुमशुदगी की सूचना को गलत बताया है कहा कि किसी तरह की कोई जानकारी नहीं दिया गया था, मामले का जांच चल रहा है. बहुत जल्द ही फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी. अभिषेक तीन भाई और एक बहन में दूसरे नम्बर पर था. पिता हरियाणा में मजदूरी करते हैं. वहीं, गांव में घटना के बाद से दहशत का माहौल बना हुआ है.

The grandfather of the deceased stating in relation to the incident
मृतक के दादा घटना के संबंध में बताते हुए

अररिया: जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. मामला ऑनर किलिंग का है. कभी-कभी लोगों पर इश्क का भूत इस कदर हावी हो जाता है की उसकी कीमत जान देकर चुकानी पड़ती है. घटना रानीगंज थाना के बेलवाहि टोला वार्ड संख्या एक का है. अररिया के रानीगंज थाना अंतर्गत बेंगवाहि प्रसाहाट के बीच शुक्रवार की देर शाम 15 वर्षीय नाबालिग की लाश सात टुकड़ों में मिलने से सनसनी फैल गई. लाश शुक्रवार की देर रात को मिला उसके तीन दिन बीत जाने के बाद भी अभियुक्त पुलिस की गिरफ्त से दूर है.

abhisheks mourning family
अभिषेक का शोकाकुल परिवार

'बेटे को समझा दो नहीं तो अंजाम भुगतना पड़ेगा'
पीड़ित परिवार के लोगों ने बताया कि 17 अगस्त को उसका दोस्त राजा पिता लक्ष्मी चौपाल रात साढ़े नौ बजे अभिषेक को बुलाकर ले गया था. अभिषेक घर वालों के मना करने के बावजूद बात नहीं माना और राजा के साथ चला गया. उसके बाद वो घर वापस नहीं लौटा, जिसके बाद परिवार के लोग आस पड़ोस में खोजना शुरु किए. इसके बाद जब अपने बेटे के बारे में राजा के घर पता करने गए तो राजा के परिजनों ने गाली-गलौज के बाद धमकी दिया कि अपने बेटे को समझा दो नहीं तो अंजाम भुगतना पड़ेगा इतना कहकर घर से भगा दिया. फिर अभिषेक के परिजनों ने 19 तारीख को थाने में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया. वहीं, चार दिन बाद उसी गांव के धानखेती से एक शव सात टुकड़े में देर शाम बरामद किया गया.

कम्बख्त इश्क: प्रेमिका के चक्कर में युवक के सात टुकड़े, चार दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली

'परिजनों ने कहा कि यह अभिषेक ही है'
जब खेत से काम कर लौट रहे कुछ लोगों ने कुत्तों के झुंड को शव को नोचते-खाते देखा, तब उसने इसकी सूचना गांव वालों की दिया. फिर सूचना पाकर रानीगंज पुलिस भी पहुंची और नजारा देखकर हैरान हो गई. पुलिस ने शव को इकट्ठा कर बोरे में पैक करा उसे पोस्टमार्टम और डीएनए जांच के लिए भागलपुर भेज दिया है. परिजनों ने कहा कि यह अभिषेक ही है, वही कपड़ा है जो घर से पहनकर निकला था. हालांकि पुलिस दबे आवाज में यह भी सोच रही है कि चार दिन में ही लाश ऐसे हालात में कैसे हो गई है. जैसे ही लाश मिलने की सूचना अभियुक्त परिवार को मिला, वो लोग मौके का फायदा उठा घर छोड़कर फरार हो गए है.

Mother of the deceased
मृतक की मां

क्या है मामला
मृतक अभिषेक का राजा की बहन से स्कूली दोस्ती प्रेम-प्रसंग में बदल गया. जिसके बाद लड़की संजना कुमारी की शादी करा दी गई. उसके बावजूद दोनों में बातचीत होती रहती थी. संजना रक्षाबंधन के पर्व में घर आई हुई थी. उसी से मिलने के बहाने उसका भाई राजा उसे बुलाकर घर ले गया था. हालांकि पुलिस इसे प्रेम प्रसंग में हत्या बता रही है. पर पुलिस के हाथ अभी तक एक भी अभियुक्त की गिरफ्तारी नहीं हुई है. तीन दिन बीत चुके हैं. वहीं, पुलिस ने दी गई गुमशुदगी की सूचना को गलत बताया है कहा कि किसी तरह की कोई जानकारी नहीं दिया गया था, मामले का जांच चल रहा है. बहुत जल्द ही फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी. अभिषेक तीन भाई और एक बहन में दूसरे नम्बर पर था. पिता हरियाणा में मजदूरी करते हैं. वहीं, गांव में घटना के बाद से दहशत का माहौल बना हुआ है.

The grandfather of the deceased stating in relation to the incident
मृतक के दादा घटना के संबंध में बताते हुए
Intro:इश्क़ के सात टुकड़े, बेबस माँ के दिल का टुकड़ा अभिषेक के टुकड़े टुकड़े। एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आया है। प्यार में पागल अभिषेक को जान देकर उसका क़ीमत चुकाना पड़ा। घटना रानीगंज थाना के बेलवाहि टोला वार्ड संख्या एक का है। जब अभिषेक को पड़ोस में रहने वाले राजा ने 17 अगस्त को बुलाकर घर से ले गया उसके पांच दिन बाद उसकी लाश गांव के ही धनखेती में सात टुकड़े में पाया गया। लाश शुक्रवार की देर रात को मिला उसके तीन दिन बीत जाने के बाद भी अभियुक्त पुलिस गिरफ्त से दूर है।


Body:अररिया के रानीगंज थाना अंतर्गत बेंगवाहि प्रसाहाट के बीच शुक्रवार की देर शाम 15 वर्षिय किशोर का लाश सात टुकड़ों में मिलने से सनसनी फ़ैल गई। पीड़ित परिवार के लोगों ने बताया कि 17 अगस्त को उसका दोस्त राजा पिता लक्ष्मी चौपाल रात साढ़े नौ बजे बुलाया था, मना करने के बावजूद घर वालों का बात नहीं माना और चला गया। उसके बाद वो घर वापस नहीं लौटा जिसके बाद परिवार के लोग आस पड़ोस में खोजना शुरु किया। इसके बाद जब अपने बेटे के बारे में राजा के घर जाकर पता करने गए उसके परिजनों ने गाली गलौज कर धमकी दिया कि अपने बेटे को समझा दो नहीं तो अंजाम भुगतना पड़ेगा कह कर घर से भगा दिया। फ़िर इसकी सूचना परिजनों को देने के बाद भी नहीं मिला तो 19 तारीख़ को थाने में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया। वहीं चार दिन बाद उसी गांव के धानखेती से एक शव सात टुकड़े में देर शाम बरामद किया गया। जब खेत से काम कर लौट रहे कुछ लोगों ने कुत्ते के झुंड को देखा कि नोच खा रहा है। तब उसने इसकी सूचना गांव वालों की दिया फ़िर सूचना पाकर रानीगंज पुलिस भी पहुंची और देखकर हैरान हो गई। ग्रामीणों से शव को इकट्ठा कर बोरे में पैक कर उसे पोस्टमार्टम और डीएनए जांच के लिए भागलपुर भेज दिया है। परिजनों ने कहा कि यह अभिषेक ही है वही कपड़ा है जो घर से पहनकर निकला था। हालांकि पुलिस दबे आवाज़ में यह भी सोच रही है कि चार दिन में ही लाश ऐसे हालात में कैसे हो गई है। जैसे ही लाश मिलने की सूचना अभियुक्त परिवार को मिला वो लोग मौक़े का फ़ायदा उठा घर छोड़कर फ़रार हो गए। मृतक अभिषेक का राजा की बहन से स्कूल से ही दोस्ती प्रेम प्रसंग में बदल गया। जिसके बाद लड़की संजना कुमारी की शादी कर दी गई। उसके बावजूद दोनों में बात चीत होती रहती थी। संजना रक्षाबंधन में घर आई हुई थी। उसी से मिलने के बहाने उसका भाई राजा उसे बुलाकर घर ले गया था। हालांकि पुलिस इसे प्रेम प्रसंग में हत्या बता रही है। पर पुलिस के हाथ अभी तक एक भी अभियुक्त की गिरफ्तारी नहीं हुई है। तीन दिन बीत चुके हैं। और पुलिस को दी गई गुमशुदगी की सूचना को ग़लत बताया है कि किसी तरह की कोई जानकारी नहीं दिया गया था। मामले का जांच चल रहा है। बहुत जल्द ही फ़रार अभियुक्तों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी। अभिषेक तीन भाई और एक बहन है वो दूसरे नम्बर पर था। पिता हरयाणा में मजदूरी करते हैं। गांव में घटना के बाद से दहशत का माहौल बना है।


Conclusion:संबंधित विसुअल वॉइस ओवर पैकेज के साथ
बाइट परिजन मृत अभिषेक की मां और दादा
बाइट एसडीपीओ अररिया कुमार देवेंद्र सिंह
कुछ स्टिल office के व्हाट्सएप नंबर पर भेज दिए हैं।
Last Updated : Aug 27, 2019, 7:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.