अररिया: लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने को लेकर पदाधिकारी लगातार क्षेत्र में दौरा कर रहे हैं. एनएच-57 के पास मुरबल्ला चौक पर पदाधिकारियों ने लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे दो किराना दुकानों को सील कर दिया.
सदर एसडीओ शैलेश चंद्र दिवाकर और एसडीपीओ पुष्कर कुमार, नगर थाना अध्यक्ष सुनील कुमार और जवानों के साथ शहर के साथ ग्रामीण इलाकों में भी लगातार गश्त कर रहे हैं. एसडीओ ने बताया कि सूचना मिली थी कि मुरबल्ला चौक पर आम दिनों की तरह हाट लगा हुआ था. हाट को बंद करवाया गया और लोगों को समझाया गया कि ऐसी स्थिति में संक्रमण और फैलेगा, इसलिए आप लोग खुद भी बचें और दूसरों को भी सुरक्षित रखें.
इसे भी पढ़ें: कोरोना से मौत के बाद दो दिन तक घर में पड़ी रही लाश, दुर्गंध आने पर JCB से उठा किया गया अंतिम संस्कार
दो दुकानें सील
उन्होंने कहा कि जिस तेजी से संक्रमण फैल रहा है ऐसे में उस पर काबू पाना असंभव सा है. इसलिए लॉकडाउन का सभी गंभीरता पूर्वक पालन करें. उन्होंने बताया कि मुरबल्ला चौक पर किराना की दुकान आम दिनों की तरह खोल कर रखा गया था. इसलिए ऐसी दो दुकानों को सील कर सख्ती से हिदायत दी गई है.