ETV Bharat / state

अररिया: सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत, एक गंभीर रूप से घायल

सुपौल से अररिया जा रहे एक बाइक पर सवार तीन युवक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. इस घटना में 2 की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. वहीं, एक की हालात गंभीर है. इस घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है.

author img

By

Published : Apr 13, 2021, 9:59 PM IST

two died and one injured due to road accident in araria
two died and one injured due to road accident in araria

अररिया: सिमराहा थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच 57 पर पोठिया फ्लाई ओवर ब्रिज के पास सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. वहीं, एक युवक गंभीर रूप से घायल है. उसका इलाज स्थानीय सदर अस्पताल में जारी है.

ये भी पढ़ें- कैमूर: साइकिल सवार को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती

घायल युवक की पहचान शेर अली के रूप में हुई है. उसकी कमर की हड्डी टूट गई है. पैर भी टूटा है. उनकी स्थिति चिंताजनक है. वहीं, मृतकों की पहचान इमरान और वसीम के रूप में की गई है. इन तीनों का घर पलासी थाना क्षेत्र के डेहटी दक्षिण वार्ड नंबर-07 में है.

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
बताया जा रहा है कि मृतक मो. वसीम का ससुराल, ननिहाल और उसकी बहन की शादी सुपौल जिले के निरहौवा गांव में है. यहीं से तीनों एक बाइक पर सवार होकर अपने घर लौट रहे थे. इसी दौरान सिमराहा थाना क्षेत्र के पोठिया ओवर ब्रिज के पास अज्ञात वाहन ने पीछे से जबरदस्त टक्कर मार दी. इस घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के गांव में शोक की लहर दौड़ गई. मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया.

सब्जी लदे वाहन ने मारी टक्कर
पोठिया के स्थानीय लोगों ने बताया कि किसी सब्जी लदे वाहन ने इन बाइक सवार को टक्कर मारी है. घटना के बाद से उस जगह पर काफी सब्जियां बिखड़ी पड़ी थी.

जांच में जुटी पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही प्रभारी थानाध्यक्ष गोपालजी सिंह दल बल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाकर उनके परिजनों को सौंप दिया. साथ ही मामले की जांच में जुटी गई.

अररिया: सिमराहा थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच 57 पर पोठिया फ्लाई ओवर ब्रिज के पास सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. वहीं, एक युवक गंभीर रूप से घायल है. उसका इलाज स्थानीय सदर अस्पताल में जारी है.

ये भी पढ़ें- कैमूर: साइकिल सवार को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती

घायल युवक की पहचान शेर अली के रूप में हुई है. उसकी कमर की हड्डी टूट गई है. पैर भी टूटा है. उनकी स्थिति चिंताजनक है. वहीं, मृतकों की पहचान इमरान और वसीम के रूप में की गई है. इन तीनों का घर पलासी थाना क्षेत्र के डेहटी दक्षिण वार्ड नंबर-07 में है.

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
बताया जा रहा है कि मृतक मो. वसीम का ससुराल, ननिहाल और उसकी बहन की शादी सुपौल जिले के निरहौवा गांव में है. यहीं से तीनों एक बाइक पर सवार होकर अपने घर लौट रहे थे. इसी दौरान सिमराहा थाना क्षेत्र के पोठिया ओवर ब्रिज के पास अज्ञात वाहन ने पीछे से जबरदस्त टक्कर मार दी. इस घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के गांव में शोक की लहर दौड़ गई. मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया.

सब्जी लदे वाहन ने मारी टक्कर
पोठिया के स्थानीय लोगों ने बताया कि किसी सब्जी लदे वाहन ने इन बाइक सवार को टक्कर मारी है. घटना के बाद से उस जगह पर काफी सब्जियां बिखड़ी पड़ी थी.

जांच में जुटी पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही प्रभारी थानाध्यक्ष गोपालजी सिंह दल बल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाकर उनके परिजनों को सौंप दिया. साथ ही मामले की जांच में जुटी गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.