अररिया: बिहार के अररिया जिले के फारबिसगंज, बथनाहा स्थित सीमा सुरक्षा बल ( Border Security Force ) के 56 वीं बटालियन का मुख्यालय बथनाहा में है, जहां उत्तरप्रदेश के एक प्रशिक्षु जवान द्वारा आत्महत्या किए जाने का मामला प्रकाश में आया है. बताया जा रहा है कि जवान ने गले में गमछा से फंदा लगा कर आत्महत्या की है.
इन्हें भी पढ़ें- नक्सल प्रभावित इलाके में गश्ती के दौरान SSB जवान लापता, सर्चिंग अभियान जारी
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृत प्रशिक्षु जवान रविन्द्र कुमार, पिता केशव राम, साकिन भानपुर, जिला लखीमपुर खीरी उत्तरप्रदेश का रहने वाला बताया जा रहा. प्रशिक्षु जवान का चेस्ट नम्बर 77 है, जिनकी उम्र 25 वर्ष के करीब है. 21 अप्रैल 2021 को एसएसबी में बहाल होकर बथनाहा स्थित ट्रेनिंग कैंप में प्रशिक्षण ले रहा था. इधर, जवान के मौत की सूचना के उपरांत बथनाहा थाना अध्यक्ष भानुप्रताप सिंह कैम्प पहुंचे और मामले की छानबीन में जुट गए गए हैं. वहीं जवान के मौत की पुष्टि एसएसबी के सहायक समादेष्टा एमएन सरकार ने की है. लेकिन सहायक समादेष्टा ने आत्महत्या के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हाल के कुछ दिनों से जवान परेशान चल रहा था. इसी क्रम में आज दोपहर उसके द्वारा शौचालय अंदर जाकर एग्जास्ट फैन में अपने गले में गमछे से फंदा लगाकर आत्महत्या करने की बात सामने आयी है. सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार मामले में फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया है. आत्महत्या के पीछे क्या कारण है, इसका पता पुलिस जांच के बाद ही पता चलेगा.