अररिया(फारबिसगंज): नए कृषि कानून के विरोध में शनिवार को जेपी सभा भवन में बैठक की गई. इसमें महागठबंधन के सभी दलों के अलावा किसान संगठन और सामाजिक संगठन सहित किसान मौजूद थे. इस दौरान गणतंत्र दिवस पर ट्रैक्टर रैली निकालने की तैयारी पर चर्चा की गई
'ट्रैक्टर रैली में भारी संख्या में शामिल होंगे किसान'
बैठक की अध्यक्षता कांग्रेस जिला अध्यक्ष अनिल सिन्हा ने की. मौके पर मौजूद पूर्व विधायक जाकिर हुसैन खान ने बताया की गणतंत्र दिवस के दिन दिल्ली में किसानों के द्वारा विशाल प्रदर्शन किया जाएगा. उसी के समर्थन में अररिया में ट्रैक्टर रैली निकाली जाएगी. इसमें हजारों किसान शामिल होंगे.
ये भी पढ़ेंः तेजप्रताप के ट्वीट पर बोले JDU नेता- 'पता नहीं जी कौन सा नशा करता है'
इस मौके पर कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष शाद अहमद, शंकर शाह, राजद के जिला अध्यक्ष सुरेश पासवान, नागरिक अधिकार मंच के शाहजहां शाद, एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव मुमताज सलाम, सीपीआई के गेना लाल मेहता, मासूम अंसारी, वाहिद अंसारी, अनवर राज, भोला शंकर तिवारी, विधानंद पासवान, लक्ष्मी पासवान, राज कुमार वर्मा, मनीष झा, राम देव, शहनवाज आलम, संदीप सिंह, शिवनारायण, एकराम अंसारी और व्रिज मोहन यादव सहित अन्य मैजूद थे.