अररियाः जिले के सुरजापुर में दो करोड़ की लागत से बनने वाला पुल अब भी अधूरा है. इसे लेकर अब वोटर अपना गुस्सा उतारने को तैयार हैं.इनका कहना है कि चुनाव में सभी नेता विकास की बात करते हैं, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और है. इसलिए विकास नहीं तो वोट नहीं हमारा मुद्दा होगा.
जोकीहाट प्रखंड के तुरकैली मोड़ होकर सुरजापुर तक जानेवाले इस मार्ग पर डुमराकुण्ड अजगरा धार पर तत्कालीन सांसद तस्लीमउद्दीन ने 2014 में इस दो करोड़ की लागत से बनने वाले पुल का शिलान्यास किया था. इस महत्वपूर्ण पुल कानिर्माण कार्य2016 मेंपूरा करना था,लेकिन सरकारी उदासीनता के कारण ये आज तक यह काम पूरानहीं हो पाया है.
बारिश के दिनों में होताहै रास्ताबंद
इस रास्ते से जोकीहाट प्रखंड के हजारों लोग गुजरते हैं, उनका कहना है कि जिला मुख्यालय तक जाने का सबसे नजदीकी रास्ता है.अगर ये पुल बन जाता तो उन्नीस किलोमीटर का लंबा रास्ता हम लोगों तय नहीं करना पड़ता.हमारा रास्ता आसान हो जाता. ग्रामीणों ने बताया कि बारिश के दिनों में ये रास्ता लगभग बंद हो जाता है.
लोगों का क्या है कहना
लोगों का कहना है कि अब हमलोगों ने तय किया है कि विकास नहीं तो वोट नहीं यही जवाब नेता को देना है. चुनाव आते हीनेता विकास को मुद्दा बनाते हैं,लेकिन इसबार उस इलाके के लोगों ने वोट को हथियार बनाकर उनके सामने रखा है.अब देखना होगा कि चुनाव के लिए प्रतियाशी अब किस तरह वोटरों को लुभाते हैं.