ETV Bharat / state

अररिया: फारबिसगंज नगर में बारिश होने से जलमग्न, लोग परेशान

फारबिसगंज शहर पानी में तब्दील हो गया. समस्या को लेकर स्थानीय लोगों ने कई बार नगर पालिका को बताया गया. इस ओर पालिका प्रशासन ध्यान नहीं दे रहा है.

author img

By

Published : Sep 24, 2020, 3:53 PM IST

farbisganj
फारबिसगंज में जलजमाव

अररिया: फारबिसगंज नगर में बीते देर रात बारिश से पूरे सदर बाजार को नरक में तब्दील कर दिया है. इस समस्या को लेकर स्थानीय लोगों ने नगर पालिका के सामने बात रखी गई है. पालिका प्रशासन की तरफ से अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है.

city
फारबिसगंज में जलजमाव


फारबिसगंज नगर सड़कों पर जलमग्न

फारबिसगंज नगर के सदर बाजार में बारिश होने से जलजमाव हो गया है. इस समस्या से स्थानीय लोग परेशानी के सबब बन गए है. स्थानीय लोगों ने कई बार नगर पालिका प्रशासन से शिकायत की. पालिका प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है. जिसके चलते लोग परेशान हो गए है. बता दें कि फारबिसगंज के मार्ग के दोनों नाली में बारिश होने से जलजमाव हो जाता है. जिससे सड़कों पर जलमग्न हो जाता है. जैसे लगता है कि नदी बह रही है.

ईओं खुद कर रहे है पानी की निकासी

वहीं, नगरपालिका के ईओ जय राम प्रसाद ने बताया कि नगर में बाहर से संथाली मजदूर को बुलाकर पानी निकासी के काम कराते है. उन्होंने कहा कि उन जगहों का निरीक्षण कर देखा कि बारिश का पानी सड़कों बह रहे है. शहर के प्रतिष्ठित इंटरनेशन बाला जी होटल के मालिक ने नप ईओ जय राम प्रसाद को दिल से धन्यवाद देते हुए कहा कि वह सुबह से अकेले घूम-घूम कर पानी निकासी कराने में लगे हैं.

विधायक और संसद पर लगाया आरोप

बुधवार को नगर का हाल देखने को मिला है. नगरपालिका चेयरमैन कुछ काम नहीं कर रहा है. उनको नगर की कोई फिर्क नहीं हैं. युवा यूथ कांग्रेस अध्यक्ष करन कुमार पप्पू ने कहा नगर को नरक बनाने का काम संसद और विधायक ने किया है यानि विकास के नाम पर जनता को ठगा है. पूर्व जिला अध्यक्ष मोहन लाल ने बताया कि शहर में साफ-सफाई के नाम पर शहर वासी के पॉकेट से पैसा निकालने का काम किया जाता है. नगर के लिए काम होता ही नहीं है.

अररिया: फारबिसगंज नगर में बीते देर रात बारिश से पूरे सदर बाजार को नरक में तब्दील कर दिया है. इस समस्या को लेकर स्थानीय लोगों ने नगर पालिका के सामने बात रखी गई है. पालिका प्रशासन की तरफ से अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है.

city
फारबिसगंज में जलजमाव


फारबिसगंज नगर सड़कों पर जलमग्न

फारबिसगंज नगर के सदर बाजार में बारिश होने से जलजमाव हो गया है. इस समस्या से स्थानीय लोग परेशानी के सबब बन गए है. स्थानीय लोगों ने कई बार नगर पालिका प्रशासन से शिकायत की. पालिका प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है. जिसके चलते लोग परेशान हो गए है. बता दें कि फारबिसगंज के मार्ग के दोनों नाली में बारिश होने से जलजमाव हो जाता है. जिससे सड़कों पर जलमग्न हो जाता है. जैसे लगता है कि नदी बह रही है.

ईओं खुद कर रहे है पानी की निकासी

वहीं, नगरपालिका के ईओ जय राम प्रसाद ने बताया कि नगर में बाहर से संथाली मजदूर को बुलाकर पानी निकासी के काम कराते है. उन्होंने कहा कि उन जगहों का निरीक्षण कर देखा कि बारिश का पानी सड़कों बह रहे है. शहर के प्रतिष्ठित इंटरनेशन बाला जी होटल के मालिक ने नप ईओ जय राम प्रसाद को दिल से धन्यवाद देते हुए कहा कि वह सुबह से अकेले घूम-घूम कर पानी निकासी कराने में लगे हैं.

विधायक और संसद पर लगाया आरोप

बुधवार को नगर का हाल देखने को मिला है. नगरपालिका चेयरमैन कुछ काम नहीं कर रहा है. उनको नगर की कोई फिर्क नहीं हैं. युवा यूथ कांग्रेस अध्यक्ष करन कुमार पप्पू ने कहा नगर को नरक बनाने का काम संसद और विधायक ने किया है यानि विकास के नाम पर जनता को ठगा है. पूर्व जिला अध्यक्ष मोहन लाल ने बताया कि शहर में साफ-सफाई के नाम पर शहर वासी के पॉकेट से पैसा निकालने का काम किया जाता है. नगर के लिए काम होता ही नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.