ETV Bharat / state

अररिया में ट्रक से लूटा गया 20 लाख रुपये का सोया तेल, चालक लापता - ट्रक चालक लापता

हाइवे पर एक बार फिर से लूट की घटना को अंजाम दिया गया है. ट्रक से इस बार अपराधियों ने करीब 20 लाख रुपये की सोया तेल लूट ली है. बड़ी बात यह है कि ट्रक चालक भी लापता है.

फारबिसगंज
20 लाख रुपये की सोया तेल लूट
author img

By

Published : Dec 9, 2020, 12:50 PM IST

अररिया: फारबिसगंज से धनबाद के लिए निकले ट्रक से करीब 20 लाख रुपये का सोया तेल लूट लिया गया. फारबिसगंज के दीनदयाल चौक वार्ड संख्या 17 स्थित एमआरपी इंटरप्राइजेज से विगत 1 दिसंबर को धनबाद के लिए ट्रक निकला धा. बताया जा रहा है कि ट्रक चालक भी लापता है.

फारबिसगंज में मामला दर्ज
ट्रक चालक लापता होने के बाद व्यवसाई ने फारबिसगंज थाना में आवेदन देते हुए घटना की जानकारी दी गई है. मैसर्स एमआरपी इंटरप्राइजेज के प्रोपराइटर श्याम कुमार सिंह उर्फ मंटू ने बताया कि विगत 1 दिसंबर को उनके दीनदयाल चौक स्थित गोदाम से धनबाद के लिए ट्रक संख्या सीजी 04 जे 9539 में 1250 टिन सोया तेल लोड करके धनबाद के खालसा ट्रेडर्स डिलीवरी देने के लिए निकला था. ट्रक में लगभग 20 लाख रुपये के मूल्य का सोया तेल मौजूद था.

लगभग 20 लाख रुपये के सोया तेल की लूट
व्यवसायी ने आगे बताया कि 5 दिसंबर तक ट्रक के चालक पिंटू यादव से उसकी मोबाइल पर बातचीत हुई. उसने कहा कि वह जल्द से जल्द ही धनबाद पहुंचेगा और माल डिलीवरी कर देगा. लेकिन 6 दिसंबर से चालक का मोबाइल संपर्क से बाहर हो गया और उससे बातचीत नहीं हो सका है. इस संदर्भ में जब ट्रक मालिक पवन झा से बातचीत हुई तो उसने भी कहा कि चालक से बातचीत नहीं हो पा रही है.

चालक के अपहरण की आशंका
ट्रक मां काली ट्रांसपोर्ट जमशेदपुर का है. इसी बीच उन्हें जानकारी मिली कि उनकी खाली ट्रक जमुई व झाझा के बीच लावारिस अवस्था में मिला है और उसमें लोड किया हुआ सभी सोया तेल गायब है. वहीं चालक का भी अब तक कोई पता नहीं चल पाया है. व्यवसायी ने आशंका जताते हुए कहा कि उसके ट्रक से सोया तेल लूट लिया गया है और चालक का भी अपहरण हुआ है. मामले को लेकर उन्होंने थाना में आवेदन दिया है.

अररिया: फारबिसगंज से धनबाद के लिए निकले ट्रक से करीब 20 लाख रुपये का सोया तेल लूट लिया गया. फारबिसगंज के दीनदयाल चौक वार्ड संख्या 17 स्थित एमआरपी इंटरप्राइजेज से विगत 1 दिसंबर को धनबाद के लिए ट्रक निकला धा. बताया जा रहा है कि ट्रक चालक भी लापता है.

फारबिसगंज में मामला दर्ज
ट्रक चालक लापता होने के बाद व्यवसाई ने फारबिसगंज थाना में आवेदन देते हुए घटना की जानकारी दी गई है. मैसर्स एमआरपी इंटरप्राइजेज के प्रोपराइटर श्याम कुमार सिंह उर्फ मंटू ने बताया कि विगत 1 दिसंबर को उनके दीनदयाल चौक स्थित गोदाम से धनबाद के लिए ट्रक संख्या सीजी 04 जे 9539 में 1250 टिन सोया तेल लोड करके धनबाद के खालसा ट्रेडर्स डिलीवरी देने के लिए निकला था. ट्रक में लगभग 20 लाख रुपये के मूल्य का सोया तेल मौजूद था.

लगभग 20 लाख रुपये के सोया तेल की लूट
व्यवसायी ने आगे बताया कि 5 दिसंबर तक ट्रक के चालक पिंटू यादव से उसकी मोबाइल पर बातचीत हुई. उसने कहा कि वह जल्द से जल्द ही धनबाद पहुंचेगा और माल डिलीवरी कर देगा. लेकिन 6 दिसंबर से चालक का मोबाइल संपर्क से बाहर हो गया और उससे बातचीत नहीं हो सका है. इस संदर्भ में जब ट्रक मालिक पवन झा से बातचीत हुई तो उसने भी कहा कि चालक से बातचीत नहीं हो पा रही है.

चालक के अपहरण की आशंका
ट्रक मां काली ट्रांसपोर्ट जमशेदपुर का है. इसी बीच उन्हें जानकारी मिली कि उनकी खाली ट्रक जमुई व झाझा के बीच लावारिस अवस्था में मिला है और उसमें लोड किया हुआ सभी सोया तेल गायब है. वहीं चालक का भी अब तक कोई पता नहीं चल पाया है. व्यवसायी ने आशंका जताते हुए कहा कि उसके ट्रक से सोया तेल लूट लिया गया है और चालक का भी अपहरण हुआ है. मामले को लेकर उन्होंने थाना में आवेदन दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.