अररिया: सामाजिक दायित्व का निर्वाहन करते हुए भारतीय स्टेट बैंक ने स्कूली छात्राओं के बीच स्वेटर और स्कूल बैग बांटा. गुरुवार को कन्या मध्य विद्यालय खरिहया बस्ती में अररिया एसबीआई की मुख्य शाखा ने पचास छात्राओं को ठंड के मद्देनजर स्वेटर और स्कूल बैग का वितरण किया. इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय कार्यालय कटिहार के क्षेत्रय प्रबंधक संजीव कुमार और मुख्य प्रबंधक अमित कुमार थे.
छात्रों को जागरूक करना उद्देश्य
वितरण कार्य स्थानीय शाखा मुख्य प्रबंधक बटेश नाथ झा की निगरानी में हुआ. क्षेत्र प्रबंधक ने बताया कि भारतीय स्टेट बैंक समाज के प्रति अपनी जिम्मीदरी हमेशा निभाता है. इसलिए स्कूलों में छात्रों को पढ़ाई के प्रति जागरूक करने के लिए उनको प्रोत्साहित करने का काम करता रहता है. इसलिए स्कूलों में शुद्ध पेयजल के लिए फिल्टर भी लगवाने का काम करता है.
ये भी पढ़ें: पटना: गर्दनीबाग में शिक्षक अभ्यर्थियों का धरना जारी, मजिस्ट्रेट ने कहा- 4 बजे तक ही अनुमति
स्कूल बैग का वितरण
इसी क्रम में 50 स्कूली छात्राओं के बीच स्वेटर और स्कूल बैग का वितरण किया गया है. बटेश नाथ झा ने बताया कि इस तरह के कार्य से जहां हमारी जिम्मीदरी बढ़ जाती है. वहीं ऐसे छात्रों का मनोबल भी बढ़ता है. इस कार्य में प्रधानाध्यापक मो.बेलाल अहमद, शिक्षक हिमांशु हिटलर, देवेंद्र कुमार, नबनिशा कुमारी, साधना आदि शामिल थे. वहीं छात्राएं स्वेटर और स्कूल बैग मिलने से काफी खुश हैं.