अररिया: जिले के फारबिसगंज अनुमंडल में बाढ़ कहर बरपा रहा है. लोग अपने घरों को छोड़कर ऊंची जगहों पर शरण ले रहे हैं. वहीं, प्रशासन की ओर से लगातार बचाव कार्य जारी है. लगातार हो रही बारिश और नदियों के बढ़ते जलस्तर से दियारा इलाकों में कटान जारी है. वहीं, ज्यादा बाढ़ प्रभावित इलाकों में एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम बचाव कार्य में जुटी हुई है.
अररिया के कई गांवों में जल जमाव की समस्या से आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. वहीं, कई सड़कें क्षतिग्रस्त हो गई हैं. पिपरा, गड़ा, टापू समेत कई पंचायतों का जिला मुख्यालय से सम्पर्क टूट चुका है. वहीं, बाढ़ की स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने एनडीआरएफ के साथ प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लिया.
अति बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों पर पैनी नजर
अररिया के फारबिसगंज अनुमंडल में एसडीओ रवि प्रकाश ने एनडीआरएफ की टीम के साथ बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लिया. लोगों को अफवाहों पर ध्यान ना देने की सलाह दी गई है. एसडीओ ने कहा कि जहां कहीं भी हालात खराब होने की सूचना मिलेगी, वहां पहुंचकर राहत और बचाव कार्य किया जाएगा.