ETV Bharat / state

Araria Crime News: वार्ड सदस्य के बेटे की आपसी विवाद में हुई थी हत्या, 4 गिरफ्तार - bihar news

अररिया में हत्या (Murder in Araria) के दो अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. 15 फरवरी को डुमरिया में वार्ड सदस्य के बेटे तारिक आलम की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस के अनुसार आपसी विवाद में हत्या की गई थी.

हत्या के 2 आरोपी गिरफ्तार
हत्या के 2 आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Feb 22, 2022, 8:53 PM IST

अररिया: बिहार के अररिया में हत्या का खुलासा पुलिस ने कर दिया (Police Disclosed Murder in Araria) है. 15 फरवरी को महलगांव ओपी क्षेत्र के डुमरिया गांव में वार्ड सदस्य के पुत्र तारिक आलम की हत्या का पुलिस ने उद्भेदन कर दिया है. हत्या का कारण आपसी विवाद बताया जा रहा है. मर्डर में संलिप्त चार अभियुक्तों की गिरफ्तारी कर ली गई है. इस मामले में हुई गिरफ्तारी को लेकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में मंगलवार को एक प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया गया.

ये भी पढ़ें- दिल्ली में घर में बच्ची से किया दुष्कर्म, आरोपी दो साल बाद अररिया से गिरफ्तार

प्रेस कांफ्रेंन्स के माध्यम से एसपी अशोक कुमार सिंह ने घटना के बारे में विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने बताया कि बीते 15 फरवरी को वार्ड सदस्य इकबाल का बेटा घर से मोबाइल पर किसी से बात करते हुए निकला था. घर वापस नहीं पहुंचने पर परिवार वालों ने देर रात तक उसकी तलाश की थी. दूसरे दिन पिता ने महलगांव थाने में बेटे तारिक की गुमशुदगी को लेकर आवेदन दिया था.

'पुलिस ने इस घटना को लेकर तकनीकी अनुसंधान शुरू की तो सूचना मिली कि पूर्णिया के जलालगढ़ थाना क्षेत्र के खत्ता में एक लवारिश बाइक सड़क किनारे पड़ी है. बाइक को देखकर परिजनों ने बताया कि इसी बाइक से तारिक घर से निकला था. अनुसंधान के क्रम में पुलिस को सुराग मिला और डुमरिया गांव में छापामारी कर इम्तियाज को हिरासत में ले लिया. पूछताछ में उसने हत्या की बात कबूल की.' - अशोक कुमार सिंह, एसपी

एसपी ने बताया कि आरोपी ने पनार नदी किनारे बांस बिट्टी के पास हत्या कर तारिक के शव को बोरी में बंद कर पनार नदी में फेंकने की बात कबूल की. पुलिस ने शव को नदी से बरामद कर लिया. आरोपी इम्तियाज ने हत्या में शामिल अपने सगे भाई इस्तियाक, इमरान आलम उर्फ गुड्डू और मामूल का नाम बताया जो सभी डुमरिया निवासी है. पुलिस ने तकनीकी और मोबाइल लोकेशन के आधार पर सभी की गिरफ्तारी कर लिया है.

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पूर्व में ही इम्तियाज और इस्तियाक को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. साथ ही सोमवार को इमरान आलम उर्फ गुड्डू और मामूल को गिरफ्तार किया गया है. पूछताछ में इन दोनों ने भी हत्या में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. उन्होंने बताया कि हत्या में उपयोग किये गए छुरा को भी बरामद कर लिया गया है. इस तरह इस हत्या का पूरा उद्भेदन कर लिया गया है.

ये भी पढ़ें- अररिया के फारबिसगंज से मिले दो शव, डॉग स्क्वायड की मदद से हत्यारों का पता लगाने में जुटी पुलिस

नोट: इस तरह की किसी भी शिकायत के लिए आप इस नंबर्स पर संपर्क कर सकते हैं.- POLICE CONTROL ROOM 100 / 0612-2201977-78

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

अररिया: बिहार के अररिया में हत्या का खुलासा पुलिस ने कर दिया (Police Disclosed Murder in Araria) है. 15 फरवरी को महलगांव ओपी क्षेत्र के डुमरिया गांव में वार्ड सदस्य के पुत्र तारिक आलम की हत्या का पुलिस ने उद्भेदन कर दिया है. हत्या का कारण आपसी विवाद बताया जा रहा है. मर्डर में संलिप्त चार अभियुक्तों की गिरफ्तारी कर ली गई है. इस मामले में हुई गिरफ्तारी को लेकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में मंगलवार को एक प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया गया.

ये भी पढ़ें- दिल्ली में घर में बच्ची से किया दुष्कर्म, आरोपी दो साल बाद अररिया से गिरफ्तार

प्रेस कांफ्रेंन्स के माध्यम से एसपी अशोक कुमार सिंह ने घटना के बारे में विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने बताया कि बीते 15 फरवरी को वार्ड सदस्य इकबाल का बेटा घर से मोबाइल पर किसी से बात करते हुए निकला था. घर वापस नहीं पहुंचने पर परिवार वालों ने देर रात तक उसकी तलाश की थी. दूसरे दिन पिता ने महलगांव थाने में बेटे तारिक की गुमशुदगी को लेकर आवेदन दिया था.

'पुलिस ने इस घटना को लेकर तकनीकी अनुसंधान शुरू की तो सूचना मिली कि पूर्णिया के जलालगढ़ थाना क्षेत्र के खत्ता में एक लवारिश बाइक सड़क किनारे पड़ी है. बाइक को देखकर परिजनों ने बताया कि इसी बाइक से तारिक घर से निकला था. अनुसंधान के क्रम में पुलिस को सुराग मिला और डुमरिया गांव में छापामारी कर इम्तियाज को हिरासत में ले लिया. पूछताछ में उसने हत्या की बात कबूल की.' - अशोक कुमार सिंह, एसपी

एसपी ने बताया कि आरोपी ने पनार नदी किनारे बांस बिट्टी के पास हत्या कर तारिक के शव को बोरी में बंद कर पनार नदी में फेंकने की बात कबूल की. पुलिस ने शव को नदी से बरामद कर लिया. आरोपी इम्तियाज ने हत्या में शामिल अपने सगे भाई इस्तियाक, इमरान आलम उर्फ गुड्डू और मामूल का नाम बताया जो सभी डुमरिया निवासी है. पुलिस ने तकनीकी और मोबाइल लोकेशन के आधार पर सभी की गिरफ्तारी कर लिया है.

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पूर्व में ही इम्तियाज और इस्तियाक को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. साथ ही सोमवार को इमरान आलम उर्फ गुड्डू और मामूल को गिरफ्तार किया गया है. पूछताछ में इन दोनों ने भी हत्या में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. उन्होंने बताया कि हत्या में उपयोग किये गए छुरा को भी बरामद कर लिया गया है. इस तरह इस हत्या का पूरा उद्भेदन कर लिया गया है.

ये भी पढ़ें- अररिया के फारबिसगंज से मिले दो शव, डॉग स्क्वायड की मदद से हत्यारों का पता लगाने में जुटी पुलिस

नोट: इस तरह की किसी भी शिकायत के लिए आप इस नंबर्स पर संपर्क कर सकते हैं.- POLICE CONTROL ROOM 100 / 0612-2201977-78

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.