अररिया (फारबिसगंज): दो दिन पूर्व हुए वाहन लूट मामले में हिरासत में लिए गए तीन अपराधियों से आवश्यक पूछताछ के बाद सोमवार को आदर्श थाना फारबिसगंज में डीएसपी मनोज कुमार ने एक प्रेस वार्ता की. इस प्रेस वार्ता में उन्होंने घटना की विस्तृत जानकारी दी.
डीएसपी ने बताया कि जिले के महलगांव थाना क्षेत्र एनएच 27 पर पांच अपराधियों द्वारा 8 अगस्त को हथियार के बल पर स्कार्पियो वाहन की लूट की घटना को अंजाम दिया गया था. जिसमें सभी अंतर जिला अपराधी शामिल थे. उन्होंने बताया कि इनलोगों का काम गैंग बनाकर वाहनों को लूटना और उसको ठिकाने लगाना है. पुलिस ने सघन छापेमारी अभियान चलाकर फारबिसगंज के अस्पताल रोड स्थित एक आवास से तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. वहीं दो अपराधी भागने में सफल रहे. अपराधियों के द्वारा उपयोग किया गया बैग, कपड़े और चोरी के नगद रुपए भी बरामद हुआ है.
छापेमारी में पकड़े गए अपराधी
डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में रहीमपुर खगड़िया निवासी बंटी उर्फ शिवकुमार, महतो टोला निवासी अंकित राज और अस्पताल रोड वार्ड नंबर 6 निवासी जितेंद्र पांडे शामिल है. उन्होंने बताया कि 8 अगस्त को महलगांव थाना क्षेत्र हाईवे पर पांच की संख्या में अपराधियों द्वारा एक स्कॉर्पियो वाहन को लूटने की जानकारी प्राप्त हुई. लूट की घटना के बाद फारबिसगंज के रामपुर के समीप नाकेबंदी की गई. अपराधी ढोलबज्जा के रास्ते प्रोफेसर कॉलोनी पहुंचे जहां लूटा हुआ स्कॉर्पियो छोड़कर भाग गए. डीएसपी ने बताया कि पुलिस घटना के बाद रात भर टीम बनाकर छापेमारी करती रही. जिसमें अस्पताल रोड निवासी जितेंद्र पांडे के आवास में छापेमारी के दौरान दो अपराधी गिरफ्तार हुए. वहीं अपराधियों द्वारा लूट में उपयोग किया गया बैग, कपड़ा, 1700 रुपया नकद और 10 मोबाइल भी बरामद किया गया है.
वाहनों को लूट कर बेचता है गिरोह
डीएसपी मनोज कुमार ने बताया कि अपराधियों ने बरामद स्कॉर्पियो के अंदर जितेंद्र पांडे के नाम से वाहन का फर्जी सेल लेटर रखकर पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की थी. जांच के दौरान सेल लेटर फर्जी निकला. जिसके बाद शक के आधार पर पुलिस ने छापेमारी की तो अपराधियों की गिरफ्तारी हुई. डीएसपी ने बताया कि यह गिरोह पूरे बिहार में वाहनों को लूट कर बेचने की काम करती है.