ETV Bharat / state

अररिया: चावल व्यवसायी की हत्या और लूटकांड के आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार - robbed five lakh rupees from rice businessman

पुलिस ने चावल व्यवसायी की हत्या और लूट के मामले का उद्भेदन करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया. उक्त तीनों आरोपियों को पुलिस ने नरपतगंज से गिरफ्तार किया. वहीं, उनके पास से हथियार भी बरामद किए.

अररिया चावल व्यवसाई हत्याकांड
अररिया चावल व्यवसाई हत्याकांड
author img

By

Published : Feb 2, 2021, 4:48 AM IST

अररिया: चावल व्यवसाई हत्याकांड मामले में पुलिस ने तीन शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया. अररिया एसपी ने मामले का उद्भेदन करते हुए बताया कि इस गोलीकांड में शामिल तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. जिनमें नीरज कुमार राम, अभय कुमार विश्वास और मोनू शर्मा जो इस घटना में लाइनर का काम रहा था उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया है. तीनों अपराधियों के पास से पुलिस ने एक देसी पिस्टल मैगजीन सहित, दो जिंदा कारतूस, 47 हजार नेपाली रुपए, 37290 भारतीय रुपये, दो मोटरसाइकिल और मृतक अमन कुमार गुप्ता के पास से लूटा हुआ एक सैमसंग कंपनी का एंड्राइड मोबाइल भी बरामद किया गया.

यह भी पढ़ें: 10 साल में 7000 नाबालिग बच्चे लापता, बाल तस्करी के मामले में तीसरे नंबर पर बिहार

आरोपियों को नरपतगंज से किया गया गिरफ्तार
घटना की जानकारी देते हुए एसपी ने बताया कि आरोपियों का पहले से आपराधिक इतिहास रहा है. घटना की जानकारी मिलने के बाद आरोपियों के धर पकड़ के लिए एक टीम गठित की गई थी. टीम ने तीन आरोपियों को नरपतगंज से गिरफ्तार किया. वहीं, घटना में संलिप्त दो अन्य आरोपी पुलिस की भनक लगते ही फरार हो गए. जिनकी गिरफ्तारी के पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.

यह भी पढ़ें: जनहित में जारी: दुर्घटना से रखनी है दूरी, तो हेलमेट है बेहद जरूरी

सोनापुर में चावल व्यवसायी को मारी थी गोली
बता दें कि बीते रविवार देर की शाम नरपतगंज थाना क्षेत्र के भोड़हर सोनापुर में बाइक पर सवार चार अपराधियों ने दो चावल व्यवसाई के कर्मी को गोली मारकर उनसे ढाई लाख रुपए और मोबाइल की लूट लिए थे. इस गोलीकांड में एक व्यवसायी अमन कुमार गुप्ता की मौत हो गई थी. वहीं, दूसरा राहुल कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया था. जिसका इलाज पूर्णिया के एक अस्पताल में चल रहा है.

अररिया: चावल व्यवसाई हत्याकांड मामले में पुलिस ने तीन शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया. अररिया एसपी ने मामले का उद्भेदन करते हुए बताया कि इस गोलीकांड में शामिल तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. जिनमें नीरज कुमार राम, अभय कुमार विश्वास और मोनू शर्मा जो इस घटना में लाइनर का काम रहा था उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया है. तीनों अपराधियों के पास से पुलिस ने एक देसी पिस्टल मैगजीन सहित, दो जिंदा कारतूस, 47 हजार नेपाली रुपए, 37290 भारतीय रुपये, दो मोटरसाइकिल और मृतक अमन कुमार गुप्ता के पास से लूटा हुआ एक सैमसंग कंपनी का एंड्राइड मोबाइल भी बरामद किया गया.

यह भी पढ़ें: 10 साल में 7000 नाबालिग बच्चे लापता, बाल तस्करी के मामले में तीसरे नंबर पर बिहार

आरोपियों को नरपतगंज से किया गया गिरफ्तार
घटना की जानकारी देते हुए एसपी ने बताया कि आरोपियों का पहले से आपराधिक इतिहास रहा है. घटना की जानकारी मिलने के बाद आरोपियों के धर पकड़ के लिए एक टीम गठित की गई थी. टीम ने तीन आरोपियों को नरपतगंज से गिरफ्तार किया. वहीं, घटना में संलिप्त दो अन्य आरोपी पुलिस की भनक लगते ही फरार हो गए. जिनकी गिरफ्तारी के पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.

यह भी पढ़ें: जनहित में जारी: दुर्घटना से रखनी है दूरी, तो हेलमेट है बेहद जरूरी

सोनापुर में चावल व्यवसायी को मारी थी गोली
बता दें कि बीते रविवार देर की शाम नरपतगंज थाना क्षेत्र के भोड़हर सोनापुर में बाइक पर सवार चार अपराधियों ने दो चावल व्यवसाई के कर्मी को गोली मारकर उनसे ढाई लाख रुपए और मोबाइल की लूट लिए थे. इस गोलीकांड में एक व्यवसायी अमन कुमार गुप्ता की मौत हो गई थी. वहीं, दूसरा राहुल कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया था. जिसका इलाज पूर्णिया के एक अस्पताल में चल रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.