ETV Bharat / state

अररिया: पेट्रोल पंप मालिक से मारपीट के बाद लूटपाट

घायल पेट्रोप पंप मालिक के भाई ने बताया कि 15-20 की संख्या में आए अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया है. वाहिद ने कहा कि इफ्तखार के खिलाफ पहले से हमलोगों का विवाद चल रहा है, जिसको लेकर थाने में वाद भी दर्ज है.

author img

By

Published : Dec 30, 2019, 3:24 PM IST

पेट्रोल पंप मालिक से मारपीट के बाद लूट
पेट्रोल पंप मालिक से मारपीट के बाद लूट

अररिया: जिले के फारबिसगंज में एमबीआईटी कॉलेज के जुम्मन चौक के पास देर शाम बदमाशों ने पेट्रोप पंप से 3 लाख रूपये को लूट लिया. लूट के दौरान अपराधियों नें पेट्रोप पंप मालिक और उनके भाई के साथ मारपीट भी की जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए.

'पुराने विवाद के कारण हुई लूटपाट'
घटना के बारे में घायल इजहार अंसारी बाताते है कि वे और उनके भाई वाहिद पलासी स्थित अपने प्लाट को देखकर वापस आ रहे थे. इसी दौरान एमबीआईटी कॉलेज के पास उनके विरोधी पूर्व जिप सदस्य इफ्तखार अंसारी अपने बेटों के साथ उनको धेर लिया और मारपीय करते हुए कार में रखे 3 लाख रूपये और मोबाइल को छिन लिया.

'15-20 की संख्या में आए थे बदमाश'
इस मामले पर घायल पेट्रोप पंप मालिक के भाई वाहिद ने बताया कि 15-20 की संख्या में आए अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया है. वाहिद ने कहा कि इफ्तखार के खिलाफ पहले से हमलोगों का विवाद चल रहा है, जिसको लेकर थाने में वाद भी दर्ज है. इधर घटना के बाद दोनों भाईयों को स्थानीय लोगों ने पास के अस्पताल में भर्ती करवाया.

मामले की छानबीन कर रही पुलिस
इधर, मामला संज्ञान में आने के बाद स्थानीय थाने से दारोगा विजेन्द्र सिंह अपने दल-बल के साथ पहुंचकर. घायलों का बयान लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई. इस मामले पर पुलिस का कहना है कि मामले की छानबीन चल रही है. जांच के बाद दोषियों पर कठोर कार्रवाई की अनुसंशा की जाएगी. वही, दुसरी तरफ मामले पर आरोपी इस्तखार ने बताया कि मेरे खिलाफ साजिश रची गया है.

अररिया: जिले के फारबिसगंज में एमबीआईटी कॉलेज के जुम्मन चौक के पास देर शाम बदमाशों ने पेट्रोप पंप से 3 लाख रूपये को लूट लिया. लूट के दौरान अपराधियों नें पेट्रोप पंप मालिक और उनके भाई के साथ मारपीट भी की जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए.

'पुराने विवाद के कारण हुई लूटपाट'
घटना के बारे में घायल इजहार अंसारी बाताते है कि वे और उनके भाई वाहिद पलासी स्थित अपने प्लाट को देखकर वापस आ रहे थे. इसी दौरान एमबीआईटी कॉलेज के पास उनके विरोधी पूर्व जिप सदस्य इफ्तखार अंसारी अपने बेटों के साथ उनको धेर लिया और मारपीय करते हुए कार में रखे 3 लाख रूपये और मोबाइल को छिन लिया.

'15-20 की संख्या में आए थे बदमाश'
इस मामले पर घायल पेट्रोप पंप मालिक के भाई वाहिद ने बताया कि 15-20 की संख्या में आए अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया है. वाहिद ने कहा कि इफ्तखार के खिलाफ पहले से हमलोगों का विवाद चल रहा है, जिसको लेकर थाने में वाद भी दर्ज है. इधर घटना के बाद दोनों भाईयों को स्थानीय लोगों ने पास के अस्पताल में भर्ती करवाया.

मामले की छानबीन कर रही पुलिस
इधर, मामला संज्ञान में आने के बाद स्थानीय थाने से दारोगा विजेन्द्र सिंह अपने दल-बल के साथ पहुंचकर. घायलों का बयान लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई. इस मामले पर पुलिस का कहना है कि मामले की छानबीन चल रही है. जांच के बाद दोषियों पर कठोर कार्रवाई की अनुसंशा की जाएगी. वही, दुसरी तरफ मामले पर आरोपी इस्तखार ने बताया कि मेरे खिलाफ साजिश रची गया है.

Intro:पेट्रोल पंप संचालक से 3 लाख की लूट, फारबिसगंज में मारपीट कर लुटेरों ने छीने नक़द रुपए, मोबाइल व ज़रूरी कागज़ात, अपराधियों के हमले में पंप संचालक का भाई जख्मी इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल में भर्ती, घटना देर रात एमबीआईटी कॉलेज के समीप का है।Body:अररिया के फारबिसगंज में अज्ञात अपराधियों ने एमबीआईटी कॉलेज के सामने जुम्मन चौक के पास रविवार की शाम लाठी-डंडा व हथियारों से लैस 15-20 बदमाशों ने पेट्रोप पंप मालिक व उनके भाई को बेरहमी मारपीट कर घायल कर दिया। इस दौरान इन बदमाशों ने कार को क्षतिग्रस्त करते हुए तीन लाख नगदी, मोबाइल आदि लूट लिए। घायल इजहार अंसारी ताहिर करीमन फ्यूल सेंटर नामक पेट्रोल पंप के मालिक हैं। घायलों में इजहार का भाई वाहिद अंसारी भी शामिल है। घायल इजहार व वाहिद ने बताया कि वे दोनों भाई पलासी स्थित अपने पलॉट देख कार से वापस आ रहा थे। वाहिद कार चला रहा था। जैसे वाहन एमबीआईटी के सामने आई चारपहिया वाहन से उनके विरोधी पूर्व जिप सदस्य इफ्तखार अंसारी अपने बेटों व अन्य लोगों के साथ घेर कर हमला कर दिया। इस दौरान वाहन को बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया। यही नहीं वाहिद के सीने में हथियार सटाकर इजहार पर हमला कर दिया। कहा कि इन लोगों ने पंप के बिक्री के तीन लाख रुपये व दो मोबाइल भी लूट लिए। वाहिद ने आरोप लगाया कि इफ्तखार के खिलाफ केस दर्ज है। घटना के बाद घायल सभी भाइयों को देखने बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। फिलहाल घायल इजहार को डॉ. यूसी मंडल के यहां भर्ती कराया गया है। यहां इलाज जारी है। इधर घटना की सूचना और दारोगा विजेन्द्र सिंह पुलिस बल के साथ अस्प्ताल पहुंचकर घायल इजहार का बयान दर्ज की और आगे की कार्रवाई में लग गए। खास बात यह कि घायल इजहार के पास लाइसेंसी पिस्टल भी है मगर घटना के समय पिस्टल उसके साथ नहीं था। इधर आरोपी इस्तखार ने कहा कि मेरे खिलाफ साजिश रची गयी है। हम दोनों के बीच पूर्व से विवाद चल रहा है।

Conclusion:संबंधित विसुअल
बाइट पीड़ित वाहिद
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.