अररिया: केंद्र सरकार की आयुष्मान भारत योजना जिले के गरीब परिवारों के लिए वरदान साबित हो रहा है. आर्थिक रूप से कमजोर लोग इस योजना से जुड़कर अपना इलाज मुफ्त में करा रहे हैं. आयुष्मान भारत योजना के तहत अररिया में कुल 1500 लाभार्थी का गोल्डेन कार्ड बनाया गया है.
जानकारी के मुताबिक अररिया जिले में अब तक कुल 448 लोग इस योजना का लाभ उठा चुके हैं. गौरतलब है कि इसमें पड़ोसी जिला सुपौल के लोग भी शामिल हैं. जिले के एक लाभुक नारायण बताते हैं कि उन्हें किडनी संबंधित बीमारी है, जिसका इलाज वह पटना प्राइवेट अस्पताल में करा रहे थे.
लाभुक ने सुनाई आपबीती
पटना में इलाज के दौरान नारायण को किसी ने आयुष्मान भारत योजना कार्ड के बारे में जानकारी दी. इसके बाद उन्होंने अररिया सदर अस्पताल में इसकी पूरी जानकारी हासिल की. अस्पताल में बैठे आयुष्मान मित्र ने उन्हें योजना की विस्तृत जानकारी दी और उनका कार्ड बनाया, हाथों-हाथ उन्हें कार्ड सौंप दिया गया.
नहीं लगते हैं पैसे लेकिन मिलता है पूरा लाभ
नारायण बताते हैं कि बीते 2 महीने से वह इस कार्ड के जरिए मुफ्त में इलाज, जांच करा रहे हैं. वह कहते हैं कि जो पैसा पहले इलाज में जाता था अब वह खाने पर खर्च करते हैं. यह योजना उनके लिए जीवनदान साबित हुआ है. बातचीत के दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार को धन्यवाद कहा.
1448 तरह की बीमारियों का करा सकते हैं इलाज
गौरतलब है कि लाभुक आयुष्मान भारत योजना के तहत कुल 1448 तरह की बीमारियों का इलाज भारत के किसी भी कोने में करा सकते हैं. सरकार की ओर से समय-समय पर इस योजना की जानकारी देने के लिए बैनर, पोस्टर, अखबार, टीवी में विज्ञापन दिये जाते हैं. इसके अलावा इच्छुक लोग सरकारी वेबसाइट और टॉल फ्री नंबर पर कॉल करके भी पूरी जानकारी ले सकते हैं.
क्या है आयुष्मान भारत योजना?
आयुष्मान भारत योजना या प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, भारत सरकार की एक स्वास्थ्य योजना है, जिसे 1 अप्रैल, 2018 को पूरे भारत में लागू किया गया था. 2018 के बजट सत्र में तत्कालीन वित्त मंत्री अरुण जेटली ने इस योजना की घोषणा की थी. इस योजना का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर लोगों (बीपीएल धारक) को स्वास्थ्य बीमा मुहैया कराना है.