ETV Bharat / state

Bihar Politics: घर में बैठकर ट्वीट करने से कुछ नहीं होगा, पप्पू यादव बोले- सुरक्षा एजेंसी भाजपा की कठपुतली - ईटीवी भारत न्यूज

Araria News अररिया में जाप सुप्रीमो राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने कहा कि केंद्र की सभी सुरक्षा एजेंसी सरकार के हाथ की कठपुतली बन गई है. देश में अघोषित रूप से कर्फ्यू लगा हुआ है. कानून के साथ पूरी व्यवस्था दो लोगों के साथ आरएसएस के हाथ में गिरवी रख दी गई है. विपक्ष को एकजुट होने की जरूरत है. पढ़ें पूरी खबर..

जाप सुप्रीमो राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव
जाप सुप्रीमो राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव
author img

By

Published : Mar 12, 2023, 7:41 PM IST

अररिया: अररिया के बिहार में जाप सुप्रीमो राजेश रंजन (Jaap Supremo in Araria) उर्फ पप्पू यादव केंद्र पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि बीजेपी मुक्त भारत बनाना है तो कांग्रेस पार्टी के हाथ को मजबूत करना होगा. केंद्र की सभी सुरक्षा एजेंसी सरकार के हाथ की कठपुतली बनी हुई है. ईडी, आईबी, आईटी, सीबीआई और चुनाव आयोग से लोगों को परेशान किया जा रहा है. देश में अघोषित रूप से कर्फ्यू लगा हुआ है. कानून के साथ पूरी व्यवस्था दो लोगों के साथ आरएसएस के हाथ में गिरवी रख दी गई है.

ये भी पढ़ें : Land For Jobs Scam: 'नीतीश और लालू के एक साथ आने से BJP घबराई.. इसलिए एक्शन में CBI'

नीतीश-लालू एक न हो भाजपा कर रही सुरक्षा एजेंसियों को दुरुपयोग: जाप सुप्रीमो राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव अररिया पहुंचे हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा चाहती है कि किसी तरह से 2024 में नैया पार हो जाये. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के ऊपर किये गए कार्रवाई पर उन्होंने कहा कि नौ साल से आखिर मोदी सरकार चुप क्यों थी, चार्जशीट भी दाखिल हो गई थी. आखिर इतने साल तक केंद्र सरकार किस कारण से चुप थी. पप्पू यादव ने कहा कि भाजपा रणनीति बनाकर सरकारी सुरक्षा एजेंसियों को दुरुपयोग कर रही है. बिहार में नीतीश कुमार और लालू प्रसाद एक नहीं हो.

"देश के सभी पार्टियों को मिलकर विपक्ष को मजबूत करना होगा. केंद्र की सभी सुरक्षा एजेंसी सरकार के हाथ की कठपुतली बनी हुई है. ईडी, आईबी, आईटी, सीबीआई और चुनाव आयोग से लोगों को परेशान किया जा रहा है. देश में अघोषित रूप से कर्फ्यू लगा हुआ है." - राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव, जाप सुप्रीमो

विपक्ष को खड़े होने की जरूरत है: पप्पू यादव ने कहा कि विपक्ष को खड़े होने की जरूरत है. देश के सभी पार्टियों को मिलकर विपक्ष को मजबूत करना होगा. इसके लिए देश की सबसे बड़ी पार्टी कांग्रेस के साथ हाथ मिलाने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि घरों में बैठकर ट्वीट करने से कुछ नहीं होगा. अब सड़क पर उतारने की जरूरत है. अब मरने की तैयारी कर निकलना होगा और आरपार की लड़ाई लड़नी होगी.

अररिया: अररिया के बिहार में जाप सुप्रीमो राजेश रंजन (Jaap Supremo in Araria) उर्फ पप्पू यादव केंद्र पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि बीजेपी मुक्त भारत बनाना है तो कांग्रेस पार्टी के हाथ को मजबूत करना होगा. केंद्र की सभी सुरक्षा एजेंसी सरकार के हाथ की कठपुतली बनी हुई है. ईडी, आईबी, आईटी, सीबीआई और चुनाव आयोग से लोगों को परेशान किया जा रहा है. देश में अघोषित रूप से कर्फ्यू लगा हुआ है. कानून के साथ पूरी व्यवस्था दो लोगों के साथ आरएसएस के हाथ में गिरवी रख दी गई है.

ये भी पढ़ें : Land For Jobs Scam: 'नीतीश और लालू के एक साथ आने से BJP घबराई.. इसलिए एक्शन में CBI'

नीतीश-लालू एक न हो भाजपा कर रही सुरक्षा एजेंसियों को दुरुपयोग: जाप सुप्रीमो राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव अररिया पहुंचे हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा चाहती है कि किसी तरह से 2024 में नैया पार हो जाये. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के ऊपर किये गए कार्रवाई पर उन्होंने कहा कि नौ साल से आखिर मोदी सरकार चुप क्यों थी, चार्जशीट भी दाखिल हो गई थी. आखिर इतने साल तक केंद्र सरकार किस कारण से चुप थी. पप्पू यादव ने कहा कि भाजपा रणनीति बनाकर सरकारी सुरक्षा एजेंसियों को दुरुपयोग कर रही है. बिहार में नीतीश कुमार और लालू प्रसाद एक नहीं हो.

"देश के सभी पार्टियों को मिलकर विपक्ष को मजबूत करना होगा. केंद्र की सभी सुरक्षा एजेंसी सरकार के हाथ की कठपुतली बनी हुई है. ईडी, आईबी, आईटी, सीबीआई और चुनाव आयोग से लोगों को परेशान किया जा रहा है. देश में अघोषित रूप से कर्फ्यू लगा हुआ है." - राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव, जाप सुप्रीमो

विपक्ष को खड़े होने की जरूरत है: पप्पू यादव ने कहा कि विपक्ष को खड़े होने की जरूरत है. देश के सभी पार्टियों को मिलकर विपक्ष को मजबूत करना होगा. इसके लिए देश की सबसे बड़ी पार्टी कांग्रेस के साथ हाथ मिलाने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि घरों में बैठकर ट्वीट करने से कुछ नहीं होगा. अब सड़क पर उतारने की जरूरत है. अब मरने की तैयारी कर निकलना होगा और आरपार की लड़ाई लड़नी होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.