अररिया: जिले के टाउन हॉल में कुपोषण मुक्त जिला बनाने के लिए पोषण मेला का आयोजन किया गया. मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद जिलाधिकारी बैधनाथ यादव ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. कार्यक्रम में अररिया सीएस, जिला शिक्षा पदाधिकारी के अलावा अन्य विभाग के अधिकारी सहित कई आंगनवाड़ी सेविका महिला पर्यवेक्षक मौजूद थीं.
इस दौरान कई स्टॉल लगाए गए थे जिसमें पोषण से जुड़ी अलग-अलग चीजों की जानकारी दी जा रही था. स्टॉल आंगनवाड़ी सेविका, महिला पर्यवेशिका, सीडीपीओ, स्वास्थ विभाग, शिक्षा विभाग, जीविका, कृषि विभाग और नेहरू युवा केंद्र की ओर से लगाया गया था. कार्यक्रम के दौरान आंगनवाड़ी केंद्र की बच्ची ने गीत सुनाकर सबका मन मोह लिया.
बेहतर स्वास्थ्य के लिये पौष्टिक आहार बेहद जरूरी
मौके पर जिलाधिकारी ने कुपोषण मुक्त बनाने के लिए आंगनवाड़ी सेविकाओं के शपथ दिलाया. लोगों को कुपोषण मुक्त भारत बनाने के प्रति जागरूक किया गया. डीएम ने बताया कि बच्चों के बेहतर स्वास्थ्य के लिये पौष्टिक आहार बेहद जरूरी है. पौष्टिक आहार से शरीर को पर्याप्त पोषण मिलता है. इसलिये अपनी दिनचर्या में भी इसे शामिल करें.
30 सितंबर तक चलेगा राष्ट्रीय पोषण माह
पर्याप्त पोषण से बेहतर स्वास्थ और तनाव मुक्त माहौल मिलेगा. इससे बच्चों का सम्पूर्ण विकास होगा और परिवार भी खुशहाल होगा. डीएम ने सेविकाओं से अपील की कि संस्थान के साथ-साथ अपने घर में भी पोषण की देखभाल करें. बता दें कि 30 सितंबर तक राष्ट्रीय पोषण माह चलेगा.