अररिया: अयोध्या को लेकर नेपाल के प्रधानमंत्री केपी ओली की ओर से दिए गए बयान का नेपाली कांग्रेस ने विरोध किया है. पूर्व सांसद और नेपाली कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ. शेखर कोइराला ने अशोभनीय बताया है. उन्होंने कहा कि यह दुखद है कि एक प्रधानमंत्री ने ऐसा बयान दिया.
नेपाली कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद डॉ. शेखर कोइराला ने इसे गैर जिम्मेदाराना बयान करार दिया है. उन्होंने कहा कि ऐसे बयान से दोनों देशों की जनता में मनमुटाव बढ़ेगा. ये बातें उन्होंने गुरुवार को श्रमिक संघ के द्वितीय सम्मेलन में संबोधित करते हुए कहीं.
'धर्म और आस्था को हथियार बनाना दुर्भाग्यपूर्ण'
डॉ. शेखर कोइराला ने कहा कि धर्म और आस्था को राजनीति के लिए हथियार बनाना दुर्भाग्य की बात है. प्रधानमंत्री जैसे पद पर बैठे व्यक्ति के लिए ऐसा बयान अशोभनीय है. उन्होंने यह भी कहा कि जैसे गौतम बुद्ध के बारे में कोई गलत बयान नेपाली नहीं सुनना चाहते हैं उसी तरह भारतीय लोग श्री राम के बारे में बयान सहन नहीं कर सकते हैं. मौके पर उन्होंने नेपाल में बढ़ रहे भ्रष्टाचार का भी जिक्र किया.