ETV Bharat / state

फारबिसगंज में 'डिक्की तोड़वा' गिरोह फिर सक्रिय, 2 घटनाओं में लाखों रुपये की चोरी

बाइक से पैसा चोरी करने वाले गिरोह के सक्रिय हो जाने से पुलिस के माथे पर बल पड़ने लगा है. फारबिसगंज में डिक्की तोड़वा गिरोह ने अलग-अलग जगहों पर चोरी की घटना को अंजाम दिया है. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.

Money stolen from bike in Farbisganj
Money stolen from bike in Farbisganj
author img

By

Published : Mar 17, 2021, 7:31 PM IST

अररिया: फारबिसगंज में डिक्की तोड़वा गिरोह फिर सक्रिय हो गया है. एक ही दिन में दो अलग-अलग जगहों पर अज्ञात गिरोह द्वारा डिक्की तोड़कर लाखों रुपए लूट कर चलते बने. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

पहली घटना फारबिसगंज शहर के सुभाष चौक की है, जहां तरुण स्वर्णकार घूरना वार्ड संख्या 9 ओपी क्षेत्र निवासी के द्वारा एचडीएफसी बैंक से डेढ़ लाख और कैनरा बैंक से डेढ़ लाख रुपया दोनों से कुल तीन लाख रुपया की निकासी की गई थी. पीड़ित ने बताया कि वह किराना व्यवासाई है, जो रुपये की निकासी कर डिक्की में रखा था. इसके बाद जैसे ही वह अपने मोटरसाइकिल पर बैठकर हेलमेट लगाने लगा कि पीछे से अचानक डिक्की तोड़वा अज्ञात अपराधियों के द्वारा डिक्की से रूपये निकाल कर भाग निकले.

ये भी पढ़ें: शराब, खानदान और मंत्री: एक अप्रैल तक तेजस्वी का अल्टीमेटम, अब सीएम नीतीश क्या करेंगे?

वहीं, दूसरी घटना जुम्मन चौक स्थित पावर ग्रिड के पीछे एनएच 57 के समीप की है, जहां प्रदीप यादव जुम्मन चौक वार्ड संख्या पांच निवासी के द्वारा शहर के यूनियन बैंक से 1 लाख 43 हजार 5 सौ 60 रुपया की निकासी की गई थी. उन्होंने बताया कि रुपये की निकासी कर वे अपने रुपए को अपने बुलेट मोटरसाइकिल के डिक्की में रख उक्त जगह पहुंचा था. जहां वह अपने कुछ साथियों से बात करने लगा. इस बीच अज्ञात अपराधियों द्वारा उसके बुलेट मोटरसाइकिल के पास पहुंचकर डिक्की में रखें रुपया को डिक्की खोल कर निकालते हुए लेकर भाग निकला. दोनों मामलों की सूचना पुलिस को दी गई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

अररिया: फारबिसगंज में डिक्की तोड़वा गिरोह फिर सक्रिय हो गया है. एक ही दिन में दो अलग-अलग जगहों पर अज्ञात गिरोह द्वारा डिक्की तोड़कर लाखों रुपए लूट कर चलते बने. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

पहली घटना फारबिसगंज शहर के सुभाष चौक की है, जहां तरुण स्वर्णकार घूरना वार्ड संख्या 9 ओपी क्षेत्र निवासी के द्वारा एचडीएफसी बैंक से डेढ़ लाख और कैनरा बैंक से डेढ़ लाख रुपया दोनों से कुल तीन लाख रुपया की निकासी की गई थी. पीड़ित ने बताया कि वह किराना व्यवासाई है, जो रुपये की निकासी कर डिक्की में रखा था. इसके बाद जैसे ही वह अपने मोटरसाइकिल पर बैठकर हेलमेट लगाने लगा कि पीछे से अचानक डिक्की तोड़वा अज्ञात अपराधियों के द्वारा डिक्की से रूपये निकाल कर भाग निकले.

ये भी पढ़ें: शराब, खानदान और मंत्री: एक अप्रैल तक तेजस्वी का अल्टीमेटम, अब सीएम नीतीश क्या करेंगे?

वहीं, दूसरी घटना जुम्मन चौक स्थित पावर ग्रिड के पीछे एनएच 57 के समीप की है, जहां प्रदीप यादव जुम्मन चौक वार्ड संख्या पांच निवासी के द्वारा शहर के यूनियन बैंक से 1 लाख 43 हजार 5 सौ 60 रुपया की निकासी की गई थी. उन्होंने बताया कि रुपये की निकासी कर वे अपने रुपए को अपने बुलेट मोटरसाइकिल के डिक्की में रख उक्त जगह पहुंचा था. जहां वह अपने कुछ साथियों से बात करने लगा. इस बीच अज्ञात अपराधियों द्वारा उसके बुलेट मोटरसाइकिल के पास पहुंचकर डिक्की में रखें रुपया को डिक्की खोल कर निकालते हुए लेकर भाग निकला. दोनों मामलों की सूचना पुलिस को दी गई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.