अररिया: प्रदेश के लगभग आधे जिले बाढ़ से प्रभावित हैं, वहीं इसके नाम पर कई लोग फायदा भी उठा रहे हैं. अररिया से एक ऐसा ही अनोखा वाकया सामने आया है. यहां एक प्रेमी ने अपने प्रेमिका को बाढ़ पीड़िता बताकर भाड़े पर मकान दिलावाया. लेकिन स्थानीय लोगों ने दोनों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया और बुरी तरह पिटाई कर दी.
मामला जिले के रानीगंज थाना क्षेत्र का है. बताया जा रहा है कि यहां एक युवक ने अपनी प्रेमिका को रहने के लिए भाड़े पर मकान दिलवाया था. उसने मकान मालिक को ये बताया कि लड़की बाढ़ पीड़ित है. लेकिन बाद में लोगों ने दोनों को आपत्तिजनक हालत में देख लिया और सारा भेद खुल गया.
पुलिस मामले की जांच में जुटी
स्थानीय लोगों ने दोनों को पकड़ लिया और जमकर पिटाई कर दी. उन्होंने युवक को बांधकर उसके बाल मुंडवा दिए. वहीं, सूचना मिलते ही मौके पर लड़की के परिजन और पुलिस पहुंच गई. पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.