ETV Bharat / state

अररिया: प्रवासी श्रमिकों को रोजगार देने के लिए बनाया गया नियंत्रण कक्ष, हेल्प लाइन नंबर 06453-223190 जारी - migrant

प्रवासी श्रमिकों के लिए अररिया प्रशासन ने रोजगार मुहैया कराने के लिए नियंत्रण कक्ष बनाया है. प्रवासियों के लिए प्रशासन ने हेल्पलाइन नंबर 06453-223190 जारी किया है.

अररिया प्रशासन
अररिया प्रशासन
author img

By

Published : Apr 29, 2021, 7:28 PM IST

अररिया: कोविड-19 के संक्रमण में हो रही अप्रत्याशित बढ़ोत्तरी और आंशिक लॉकडाउन के कारण प्रवासी श्रमिक वापस लौट रहे हैं. जिसको लेकर डीएम प्रशांत कुमार ने प्रवासी श्रमिकों के लिए रोजगार मुहैया कराने को लेकर जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र में श्रमिक नियंत्रण कक्ष बनाया है. प्रवासी श्रमिकों के लिए हेल्पलाइन नंबर 06453-223190 जारी किया है. वहीं, नियंत्रण कक्ष के संचालन के लिए टीम गठित कर पदाधिकारियों एवं कर्मियों की प्रतिनियुक्ति रोस्टर अनुसार की गई है. यह टीम 29 अप्रैल से 15 मई तक तीन पालियों में कार्य करेगी.

प्रवासी श्रमिकों का करेंगे निराकरण
विभागीय निर्देश के अनुसार, उनके समस्याओं का निराकरण करने, समन्वय स्थापित करने एवं रिहैबिलिटेशन कार्य के लिए टीम जिम्मेवार होगी. गठित टीम पाली-वार प्रतिदिन अपनी निर्धारित अवधि में जिला प्रवासी नियंत्रण कक्ष के हेल्पलाइन नंबर पर प्राप्त होने वाले सभी कॉल से संबंधित विस्तृत विवरणी को पंजीकरण में उपलब्ध कराएंगे.

यह भी पढ़ें:सीएम नीतीश से MLA श्रेयसी सिंह की अपील- 'सदर अस्पताल के वेंटिलेटर के लिए सरकार भेजे कुशल ऑपरेटर'

श्रम संसाधन विभाग को करेंगे सूचित
डीएम ने सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों एवं कर्मियों को यह भी निर्देशित किया है कि बाहर फंसे प्रवासी श्रमिकों की सूचना प्राप्त होने पर उन्हें सहायता उपलब्ध कराने के लिए तत्काल श्रम संसाधन विभाग पटना मुख्यालय के कंट्रोल रूम नंबर- 18003456138 पर सूचित करेंगे. किसी विशेष परिस्थिति में श्रम अधीक्षक, अररिया और अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन को भी सूचित करेंगे.

इन अधिकारियों के पास होगी जिम्मेदरी
अररिया प्रवासी श्रमिक नियंत्रण कक्ष के नोडल पदाधिकारी श्रम अधीक्षक, वरीय पदाधिकारी उप विकास आयुक्त होंगे. सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारी एवं कर्मी अपने कर्तव्य के दौरान सभी आवश्यक कोविड प्रोटोकॉल का पालन सुनिश्चित करेंगे.

अररिया: कोविड-19 के संक्रमण में हो रही अप्रत्याशित बढ़ोत्तरी और आंशिक लॉकडाउन के कारण प्रवासी श्रमिक वापस लौट रहे हैं. जिसको लेकर डीएम प्रशांत कुमार ने प्रवासी श्रमिकों के लिए रोजगार मुहैया कराने को लेकर जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र में श्रमिक नियंत्रण कक्ष बनाया है. प्रवासी श्रमिकों के लिए हेल्पलाइन नंबर 06453-223190 जारी किया है. वहीं, नियंत्रण कक्ष के संचालन के लिए टीम गठित कर पदाधिकारियों एवं कर्मियों की प्रतिनियुक्ति रोस्टर अनुसार की गई है. यह टीम 29 अप्रैल से 15 मई तक तीन पालियों में कार्य करेगी.

प्रवासी श्रमिकों का करेंगे निराकरण
विभागीय निर्देश के अनुसार, उनके समस्याओं का निराकरण करने, समन्वय स्थापित करने एवं रिहैबिलिटेशन कार्य के लिए टीम जिम्मेवार होगी. गठित टीम पाली-वार प्रतिदिन अपनी निर्धारित अवधि में जिला प्रवासी नियंत्रण कक्ष के हेल्पलाइन नंबर पर प्राप्त होने वाले सभी कॉल से संबंधित विस्तृत विवरणी को पंजीकरण में उपलब्ध कराएंगे.

यह भी पढ़ें:सीएम नीतीश से MLA श्रेयसी सिंह की अपील- 'सदर अस्पताल के वेंटिलेटर के लिए सरकार भेजे कुशल ऑपरेटर'

श्रम संसाधन विभाग को करेंगे सूचित
डीएम ने सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों एवं कर्मियों को यह भी निर्देशित किया है कि बाहर फंसे प्रवासी श्रमिकों की सूचना प्राप्त होने पर उन्हें सहायता उपलब्ध कराने के लिए तत्काल श्रम संसाधन विभाग पटना मुख्यालय के कंट्रोल रूम नंबर- 18003456138 पर सूचित करेंगे. किसी विशेष परिस्थिति में श्रम अधीक्षक, अररिया और अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन को भी सूचित करेंगे.

इन अधिकारियों के पास होगी जिम्मेदरी
अररिया प्रवासी श्रमिक नियंत्रण कक्ष के नोडल पदाधिकारी श्रम अधीक्षक, वरीय पदाधिकारी उप विकास आयुक्त होंगे. सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारी एवं कर्मी अपने कर्तव्य के दौरान सभी आवश्यक कोविड प्रोटोकॉल का पालन सुनिश्चित करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.