अररिया: जिले के फारबिसगंज के अस्पताल रोड वार्ड संख्या-7 जिला स्कूल के पास एक विवाहिता ने फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली. घटना के संबंध में मृतका के पति सनी थापा ने बताया कि वह रिक्शा चलता है और सवारी लेकर रानीगंज गया हुआ था. जब देर शाम घर पहुंचा तो घटना का पता चला. घटना की खबर सुनते ही आसपास के लोग इकट्ठा हो गए.
विवाहिता ने की आत्महत्या
पीड़ित पति ने इसकी सूचना मृतका के माता-पिता को दी. देर रात कटिहार से मृतका के परिजन घटनास्थल पर पहुंचे. उसके पिता राजकुमार सिंह ने बताया कि उनकी बेटी सोनी कुमारी ने सनी थापा से 3 साल पहले 10 दिसम्बर को लव मैरिज की थी. शादी के बाद कुछ दिन तो सब ठीक रहा. लेकिन इसके बाद विवाहिता को बार-बार किसी न किसी बात को लेकर परेशान किया जाता था. ऐसे में परेशान होकर उसने आत्महत्या कर ली.
सन्नी थापा ने बताया कि घटना की सूचना उन्होंने अपने वार्ड पार्षद को भी दिया है. लेकिन वार्ड पार्षद किसी कारण से नहीं पहुंच सके. काफी देर फंदे पर लटके होने के कारण उन्होंने खुद ही मिलकर शव को फंदे से उतारा.
मृतका का पति गिरफ्तार
वहीं, मृतका के परिजनों ने पुलिस को सूचना देकर बुलाया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये अररिया भेज दिया. मामले की पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष कौशल कुमार ने बताया कि मृतका के परिजन की ओर से दिये गए आवेदन पर उसके पति को गिरफ्तार कर न्याययिक हिरासत में भेज दिया गया है.