अररिया: जिले के जोगबनी निवासी और संवेदक राजन तिवारी ने मंगलवार को फारबिसगंज भाजपा विधायक विद्यासागर केसरी को एक ज्ञापन सौंपा है. दिए गए ज्ञापन में उन्होंने कार्यपालक अभियंता के कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए उनके व्यवहार पर आरोप लगाया है.
संवेदक ने कहा है कि कार्यपालक अभियन्ता उसके साथ अभद्र भाषा का प्रयोग करते हैं. साथ ही उन्होंने कहा है कि कार्यपालक अभियन्ता उसके साथ दुर्व्यवहार भी करते हैं. वहीं अन्य संवेदकों ने भी आरोप को सही ठहराया है. इसी को लेकर संवेदक संघ ने एक बैठक भी आयोजित की. बैठक में सभी ने एक स्वर में इसकी निंदा की.
मुख्यमंत्री को कराएंगे अवगत
वहीं दिए गए ज्ञापन के आलोक में विधायक विधासागर केसरी उर्फ मंचन केसरी ने कहा कि संवेदक के द्वारा दिये ज्ञापन को वो प्रदेश के मुख्यमंत्री को अवगत कराऐंगे. साथ ही अग्रेतर कार्रवाई पर चर्चा करेंगे.