अररिया: जिले में लगातार कोविड-19 के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. इसको देखते हुए जिले में 12 से 19 जुलाई तक लॉकडाउन लगाने की घोषणा की गई है. नियम और शर्तों पर लॉकडाउन की घोषणा की गई है. ये जानकारी डीएम प्रशांत कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से दी.
डीएम ने बताया कि जिले में लगातार कोरोना संक्रमण की संख्या बढ़ती जा रही है. इसके मद्देनजर ये फैसला लिया गया है. पहले की तरह पूरे जिले में लॉकडाउन लगाया जा रहा है. बता दें कि जिले में अभी कोरोना संक्रमितों की संख्या 153 है, जिनमें 121 लोग स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं.
'सभी दुकानें बंद रहेंगी'
अररिया में अभी कुल 30 एक्टिव केस हैं. 5537 लोगों के सैंपल टेस्ट के लिए भेजे गए हैं, जिनमें 3994 रिपोर्ट आई है. इनमें 1472 रिपोर्ट आनी अभी बाकी है. वहीं, डीएम ने बताया कि अति आवश्यक जरूरतों को छोड़कर लॉकडाउन के दौरान सभी दुकानें बंद रहेंगी.