अररिया (फारबिसगंज): लोक जन शक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के निर्देश पर राज्य भर में संगठन को मजबूत करने का काम चल रहा है. इसी क्रम में जिला के सभी विधानसभा क्षेत्रो में संगठन को ग्रामीण से लेकर शहरी क्षेत्र में बूथ स्तर तक मजबूत किया जा रहा है. इसी के मद्देनजर शनिवार को प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर लोजपा महिला मोर्चा की नव मनोनीत जिलाध्यक्ष खुशबू सिंह ने पत्रकारों के सामने चुनाव और बूथ स्तर पर पार्टी की तैयारियां सबंधि बातें रखी.
लोगों के बीच चलाया जा रहा जनसंपर्क अभियान
खुशबू सिंह ने कहा कि जिला के तीन विधान सभा क्षेत्र जोकीहाट, अररिया और नरपतगंज में संगठन को बूथ स्तर पर मजबूत किया जा चुका है. बूथ कमिटी बना कर पार्टी के संसदीय बोर्ड को समर्पित भी किया जा चुका है. वहीं शेष विधान सभा क्षेत्रो में बूथ कमिटी बनाने और लोगों के बीच जनसंपर्क अभियान चला कर अधिक से अधिक लोगों को पार्टी से जोड़ने का काम किया जा रहा है. एक सप्ताह के अंदर शेष सभी विधान सभा क्षेत्र में बूथ कमिटी बना कर पार्टी के केंद्रीय संसदीय बोर्ड को समर्पित कर दिया जाएगा.
तीन विधानसभा क्षेत्रों पर ज्यादा ध्यान
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए लोजपा कार्यकर्ता और पदाधिकारी जिले के सभी विधानसभा क्षेत्र में संगठन को मजबूत कर रहे हैं. लेकिन तीन विधानसभा क्षेत्र अररिया, जोकीहाट और नरपतगंज में वो अधिक सक्रियता के साथ संगठन को मजबूत करने में लगी है. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि यह तो राष्ट्रीय अध्यक्ष एनडीए घटक दलों के साथ उच्च स्तर पर तय करेंगे कि लोजपा जिला में किस विधान सभा से चुनाव लड़ेगी. लेकिन कार्यकर्ता अररिया, जोकीहाट और नरपतगंज विधानसभा के लिए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष से अपना डिमांड रख रहें है. साथ ही संगठन को मजबूत करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं.
पीएम मोदी और रामविलास पासवान के प्रति किया आभार प्रकट
उन्होंने सरकार के द्वारा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का विस्तार नवम्बर तक कर देश के 80 करोड़ गरीब लोगों को पांच महीने तक मुफ्त राशन दिए जाने की घोषणा पर पीएम मोदी और रामविलास पासवान के प्रति आभार प्रकट किया. इस मौके पर लोजपा महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष खुशबु सिंह के अलावा लोजपा आईटी सेल के जिलाध्यक्ष अमित पासवान, श्रमिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मो मजहर आलम, युवा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मो मोकारीब, श्रमिक प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय सचिव सह जिला प्रभारी मो अजीम, महिला प्रकोष्ठ की प्रखंड अध्यक्ष नंदनी राय सहित अन्य मौजूद थे.