अररिया: बिहार में आकाशीय बिजली का कहर (Lightning In Bihar) जारी है. अररिया में वज्रपात की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत हो गई. वहीं, एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से झुलस गया. जिसको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गाय है. घटना जिले के विषहरिया इलाके में हुई है.
ये भी पढ़ें- बिहार : कई जगहों पर आकाशीय बिजली गिरने से 13 लोगों की मौत, अलर्ट जारी
वज्रपात से मौत के कारण: जलवायु परिवर्तन ठनका गिरने में बढ़ोतरी का मुख्य कारण है. 71 प्रतिशत मौत पेड़ के नीचे खड़े रहने और 29 प्रतिशत खुले में रहने से होती है. इससे बचने के लिए सावधानियों के प्रति जागरूकता न होना. आपदा प्रबंधन इकाई की गतिविधियां जमीनी स्तर तक नहीं पहुंचना.
आकाशीय बीजली से बचने के उपाय: खुले मैदान, पेड़ या बिजली के खंभों के पास जाने से बचना चाहिए. दलदल और जल निकायों से दूर रहना चाहिए. इस दौरान मोबाइल और छाते का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. अपने हाथों को अपने घुटनों पर और अपने सिर को अपने घुटनों के बीच रखना चाहिए. इससे शरीर को कम से कम नुकसान होता है.
ये भी पढ़ें- वैशाली में मस्जिद पर गिरी आकाशीय बिजली, देंखे लाइव VIDEO