अररिया: जन गण मन यात्रा के आखिरी चरण में सीपीआई नेता कन्हैया कुमार अररिया पहुंचे. जहां कन्हैया कुमार ने सीएए, एनआरसी और एनपीआर के खिलाफ लोगों को जागरूक किया. मौके पर कन्हैया कुमार ने केंद्र और राज्य सरकार पर जमकर तंज कसे. कन्हैया ने कहा कि इस यात्रा का एकमात्र उद्देश्य लोगों को वास्तविकता की पहचान कराना था.
संबोधन के दौरान सीपीआई नेता कन्हैया कुमार नीतीश सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सरकार ने बिहार विधानसभा में सीएए, एनआरसी और एनपीआर के खिलाफ रेजुलेशन पास नहीं किया तो वे गांधी की तरह सविनय अवज्ञा आंदोलन पर बैठेंगे.
लोगों को उलझा रही मोदी सरकार
मौके पर संबोधित करते हुए कन्हैया कुमार ने कहा के सरकार असम में एनआरसी कर फंस गई क्योंकि वहां ज्यादातर इसमें गैर मुस्लिम लोग हैं. इसी को सही करने और उन्हें नागरिकता देने के लिए सीएए जैसे कानून के लाकर लोगों को उलझाने का काम किया है. उन्होंने कहा हम क्यों अपनी नागरिकता साबित करें. पहले सरकार साबित करे कि हम भारत के नागरिक नहीं हैं.
ये भी पढ़ें: नोटबंदी, GST, उज्जवला सब है यहां मौजूद, बस नाम पुकारिए
पटना आने के लिए दिया आमंत्रण
बता दें कि अररिया कॉलेज में कन्हैया कुमार की जनसभा हुई. जहां कांग्रेस विधायक शकील अहमद खान, अररिया विधायक आबिदउर रहमान के साथ कई सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे. इस दौरान कन्हैया ने आमलोगों से अनुरोध किया कि वे 27 फरवरी को ज्यादा से ज्यादा संख्या में पटना के गांधी मैदान पहुंचे.