ETV Bharat / state

अररिया:  घरेलू विवाद में  पति ने पत्नी की ली जान, मामला दर्ज - muder

अररिया में पति ने पत्नी की गला घोट कर हत्या कर दी. हत्यारे पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि पति और पत्नी दोनों के अवैध संबंध थे.

अररिया एसपी
author img

By

Published : Jul 24, 2019, 12:28 AM IST

अररिया: जिले में तीन दिन पहले हुई महिला कि हत्या का खुलासा हो गया है.पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि पति ने अवैध संबंध के चलते अपनी ही पत्नी का गला घोट कर हत्या कर दी.

पति ने ही कि हत्या
अररिया एसपी धुरत सायली ने बताया कि राजेश कुमार मंडल सुसराल से अपनी पत्नी चांदनी कि विदाई कराकर घर डिमहियां गांव ले जा रहा था. रास्ते में पत्नी से अवैध संबंध के बारे में बात कि तो पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ रहने की बात कही. इस से गुस्से में आकर राजेश ने पत्नी की गला घोट कर हत्या कर दी. हालांकि जांच में पुलिस ने राजेश का किसी और लड़की के साथ अवैध संबंध की भी बात कही है. पति राजेश ने हत्या करने के बाद लाश को बोरी में भरकर कुसियार गांव के जंगल में फेक दिया.और पुलिस को बताया कि हत्या पत्नी के प्रेमी ने की है.

जानकारी देती पुलिस


एसपी ने बताया

एसपी ने बताया कि लड़की पक्ष के लोगों ने मामला दहेज उत्पीड़न को लेकर दर्ज कराया था. पुलिस ने पति राजेश और उसके पिता को गिरफ्तार कर लिया है और अनुसंधान जारी है.

अररिया: जिले में तीन दिन पहले हुई महिला कि हत्या का खुलासा हो गया है.पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि पति ने अवैध संबंध के चलते अपनी ही पत्नी का गला घोट कर हत्या कर दी.

पति ने ही कि हत्या
अररिया एसपी धुरत सायली ने बताया कि राजेश कुमार मंडल सुसराल से अपनी पत्नी चांदनी कि विदाई कराकर घर डिमहियां गांव ले जा रहा था. रास्ते में पत्नी से अवैध संबंध के बारे में बात कि तो पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ रहने की बात कही. इस से गुस्से में आकर राजेश ने पत्नी की गला घोट कर हत्या कर दी. हालांकि जांच में पुलिस ने राजेश का किसी और लड़की के साथ अवैध संबंध की भी बात कही है. पति राजेश ने हत्या करने के बाद लाश को बोरी में भरकर कुसियार गांव के जंगल में फेक दिया.और पुलिस को बताया कि हत्या पत्नी के प्रेमी ने की है.

जानकारी देती पुलिस


एसपी ने बताया

एसपी ने बताया कि लड़की पक्ष के लोगों ने मामला दहेज उत्पीड़न को लेकर दर्ज कराया था. पुलिस ने पति राजेश और उसके पिता को गिरफ्तार कर लिया है और अनुसंधान जारी है.

Intro: तीन दिन पहले हुई हत्या का हुआ खुलासा पति ही निकला अपनी पत्नी का हत्यारा । पति राजेश कुमार मंडल सुसराल से विदाई कराकर ले जारहा था चांदनी को अपने घर । पत्नी का शव पुलिस को कुसियारगांव के जंगल में तलाश के बाद मिला था ।


Body:घटना की जानकारी देते हुए अररिया एसपी धुरत सायिलि ने बताया कि दरअसल पति पत्नी पर और पत्नी पति पर अवैध प्रेम प्रसंग को लेकर शक किया करते थे । उसी का अंजाम है के पति राजेश कुमार मंडल ने अपनी पत्नी चांदनी देवी की हत्या कर दिया । घटना 20 तारीख शाम की है जब राजेश कुमार मंडल अपने ससुराल अररिया के साहसमल से पत्नी की देर शाम विदाई कर पल्सर बाइक से पूर्णिया के डिमहियां गांव जा रहा था लेकिन रास्ते में ही कुसियारगांव के जंगल में उसकी हत्या कर शव फेंक दी और बहाने बनाकर खुद शब ढूंढने लगा के यह हत्या पत्नी के प्रेमियों ने की है । पुलिस के पास भी पहुंच कर उसने यही बताया था लेकिन पुलिस के जांच के बाद यह खुलासा हुआ कि राजेश का किसी दूसरी लड़की के साथ अवैध संबंध था उसी को लेकर इसने अपनी पत्नी के गला दबाकर पेट में बोरी सिलाई करने वाले सुआ घोंप कर मार डाला । लड़की पक्ष के लोगों ने अररिया थाने में एफ आई आर दर्ज कर 4 लोगों को आरोपी बनाया था जिसमें पुलिस ने पति राजेश और उसके पिता को गिरफ्तार कर लिया है । और की गिरफ्तारी के लिए अनुसंधान कर रही है । एसपी ने बताया कि यह सारा मामला दहेज उत्पीड़न को लेकर दर्ज किया गया है और उसी पर अनुसंधान जारी है । बाइट - धूरत सायिलि, एसपी, अररिया ।


Conclusion: अवैध संबंध और शक ने एक मासूम लड़की की जान ले ली जिसकी शादी महज एक महीने पहले हुई थी । लेकिन पुलिस की तत्परता के कारण उसका पति गिरफ्तार हो गया और अब और बचे अपराधियों की गिरफ्तारी में पुलिस जुट गई है ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.