अररिया: जिले में तीन दिन पहले हुई महिला कि हत्या का खुलासा हो गया है.पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि पति ने अवैध संबंध के चलते अपनी ही पत्नी का गला घोट कर हत्या कर दी.
पति ने ही कि हत्या
अररिया एसपी धुरत सायली ने बताया कि राजेश कुमार मंडल सुसराल से अपनी पत्नी चांदनी कि विदाई कराकर घर डिमहियां गांव ले जा रहा था. रास्ते में पत्नी से अवैध संबंध के बारे में बात कि तो पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ रहने की बात कही. इस से गुस्से में आकर राजेश ने पत्नी की गला घोट कर हत्या कर दी. हालांकि जांच में पुलिस ने राजेश का किसी और लड़की के साथ अवैध संबंध की भी बात कही है. पति राजेश ने हत्या करने के बाद लाश को बोरी में भरकर कुसियार गांव के जंगल में फेक दिया.और पुलिस को बताया कि हत्या पत्नी के प्रेमी ने की है.
एसपी ने बताया
एसपी ने बताया कि लड़की पक्ष के लोगों ने मामला दहेज उत्पीड़न को लेकर दर्ज कराया था. पुलिस ने पति राजेश और उसके पिता को गिरफ्तार कर लिया है और अनुसंधान जारी है.