ETV Bharat / state

अररिया के कई इलाकों में घुसा बाढ़ का पानी, दहशत में लोग, सभी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र बंद - बाढ़ का न्यूज

अररिया के निचली इलाके में बाढ़ का पानी भर गया है. लोग पलायन करना शुरू कर चुके हैं. सभी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र बंद कर दिए गए हैं. नेपाल से नदी में पानी छोड़े जाने के बाद लोगों के बीच भय का महौल है.

बाढ़ की भयावह स्थिति
author img

By

Published : Jul 13, 2019, 10:48 AM IST

अररिया: भारी बारिश के बाद बिहार में बाढ़ जैसे हालात बनते जा रहे हैं. अररिया जिले में कई नदियां उफान पर है. नेपाल से पानी छोड़ने के बाद नदियों का जल स्तर लगातार बढ़ता ही जा रहा है. जिले के कई नीचली इलाकों में बाढ़ का पानी घुस गया है. पानी के बढ़ते जल स्तर के कारण लोगों के बीच भय का माहौल है.

बाढ़ में घिरे झमटा पंचायत के लोग

तेज बहाव में बहा चचरी पुल
जिला मुख्यालय से महज 9 किलोमीटर दूर बसा झमटा पंचायत के लोग नदी के बढ़ते जल स्तर से डरे-सहमें हैं. नेपाल से नदी में पानी छोड़े जाने के बाद नदियों में उफान है. कई गांव का जिला मुख्यालय से सम्पर्क टूट चुका है. पुरा गांव टापू की शक्ल में तब्दील हो गया है. लोग जान जोखिम में डालकर नदी पार करने के लिए मजबूर हैं. वहीं आवागमन का एक मात्र साधन चचरी पुल भी पानी के बहाव में बह गया. इस हादसे में कुछ लोग बाल-बाल बच गए. वही सीओ के पास गुहार लगाने गए लोगों को नाव नहीं मिली. ग्रामीणों की शिकायत है कि अब तक कोई भी अधिकारी मदद के लिए इस पंचायत में नहीं पहुंचे हैं.

अररिया के निचली इलाकों से पलायन करते लोग

मदनपुर बाजार में 2 से 4 फीट पानी
वहीं लगातार बारिश के कारण बकरा नदी का पानी मदनपुर बाजार में प्रवेश कर गया. सड़क पर 2 से 4 फीट तक पानी है. मदनपुर से पलासी जाने वाली सड़क लगभग बंद है. लोग घर को छोड़ पलायन कर रहे हैं. बाढ़ के पानी से बचने के लिए ऊंचे स्थान पर जा रहे हैं. बाढ़ का पानी मदनपुर धोकरिया और आसपास के कई गांव में फैलता जा रहा है. लोगों ने प्रशासन से नाव की मांग की है.

araria
निचली इलाकों से पलायन करते बाढ़ पीड़ित लोग

जिले के स्कूल और आंगनबाड़ी केन्द्र बंद
इसके अलावे जिले के सिकटी, पलासी, कुर्साकाटा, अररिया और जोकीहाट के निचले इलाके में पानी काफी भर गया है. जिले में नदियों का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है. जिले में बाढ़ की हालात को देखते हुए जिलाधिकारी ने सभी सरकारी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद करने का आदेश दिया है.

अररिया: भारी बारिश के बाद बिहार में बाढ़ जैसे हालात बनते जा रहे हैं. अररिया जिले में कई नदियां उफान पर है. नेपाल से पानी छोड़ने के बाद नदियों का जल स्तर लगातार बढ़ता ही जा रहा है. जिले के कई नीचली इलाकों में बाढ़ का पानी घुस गया है. पानी के बढ़ते जल स्तर के कारण लोगों के बीच भय का माहौल है.

बाढ़ में घिरे झमटा पंचायत के लोग

तेज बहाव में बहा चचरी पुल
जिला मुख्यालय से महज 9 किलोमीटर दूर बसा झमटा पंचायत के लोग नदी के बढ़ते जल स्तर से डरे-सहमें हैं. नेपाल से नदी में पानी छोड़े जाने के बाद नदियों में उफान है. कई गांव का जिला मुख्यालय से सम्पर्क टूट चुका है. पुरा गांव टापू की शक्ल में तब्दील हो गया है. लोग जान जोखिम में डालकर नदी पार करने के लिए मजबूर हैं. वहीं आवागमन का एक मात्र साधन चचरी पुल भी पानी के बहाव में बह गया. इस हादसे में कुछ लोग बाल-बाल बच गए. वही सीओ के पास गुहार लगाने गए लोगों को नाव नहीं मिली. ग्रामीणों की शिकायत है कि अब तक कोई भी अधिकारी मदद के लिए इस पंचायत में नहीं पहुंचे हैं.

अररिया के निचली इलाकों से पलायन करते लोग

मदनपुर बाजार में 2 से 4 फीट पानी
वहीं लगातार बारिश के कारण बकरा नदी का पानी मदनपुर बाजार में प्रवेश कर गया. सड़क पर 2 से 4 फीट तक पानी है. मदनपुर से पलासी जाने वाली सड़क लगभग बंद है. लोग घर को छोड़ पलायन कर रहे हैं. बाढ़ के पानी से बचने के लिए ऊंचे स्थान पर जा रहे हैं. बाढ़ का पानी मदनपुर धोकरिया और आसपास के कई गांव में फैलता जा रहा है. लोगों ने प्रशासन से नाव की मांग की है.

araria
निचली इलाकों से पलायन करते बाढ़ पीड़ित लोग

जिले के स्कूल और आंगनबाड़ी केन्द्र बंद
इसके अलावे जिले के सिकटी, पलासी, कुर्साकाटा, अररिया और जोकीहाट के निचले इलाके में पानी काफी भर गया है. जिले में नदियों का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है. जिले में बाढ़ की हालात को देखते हुए जिलाधिकारी ने सभी सरकारी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद करने का आदेश दिया है.

Intro:नेपाल से छोड़े गए पानी के बाद ज़िले की नदियां उफ़ान पर है। इससे लोगों में दहशत फ़ैल चुका है, कई इलाकों में घुसा बाढ़ का पानी, लोग निचले इलाक़ा को छोड़ उपरी हिस्से में जाने को मजबूर, लोगों को नहीं मिल रहा है कोई भी प्रशासनिक मदद। नाव मांगने आए ग्रामीणों को सीओ ने कहा जहां जिलाधिकारी का आदेश है वहीं देंगे। चचरी पूल के बहने से बड़ा हादसा टला सुबह से भूखे प्यासे हैं ग्रामीण।


Body:अररिया ज़िला मुख्यालय से महज़ 9 किलोमीटर दूर झमटा पंचायत जहां लगातार हो रहे बारिश के बाद नदी के जलस्तर में विरधी होना शुरू हो गया तो वहीं नेपाल से छोड़े गए पानी के बाद नदियां उफ़ान पर है कई गांव का ज़िला मुख्यालय से सम्पर्क टूट चुका है जो चचरी पूल या फ़िर एक नाव के सहारे संपर्क बनाए हुए था। इस गांव की हालात फ़िलहाल टापू की शक़्ल में बदल चुका है पानी का बहाव इतना तेज़ है कि लोग जान जोखिम में डाल नदी पार कर मजबूरी में ज़रूरतों को पूरा करने के लिए निकल रहे हैं। सुबह जिस वक़्त चचरी पूल पानी के तेज़ बहाव में बहा उस वक़्त चचरी पर छः लोग सवार होकर ज़िला मुख्यालय काम को जा रहे थे ग़नीमत रहा कि चचरी बहने के कुछ पहले ही वो लोग रुक गए थे। उससे पहले जो लोग पार किए थे वो शाम तक भूखे प्यासे वहीं बैठे थे। पानी का बहाव इतना तेज़ था कि लोग जाने की हिम्मत नहीं कर पा रहे थे। जब उस पंचायत के नौजवान जिलामुख्यालय एक नाव लेने आए तो अररिया सीओ ने देने से इनकार कर दिया कि अभी वैसी हालात नहीं है जहां पर जिलाधिकारी ने भेजने को कहा है वहीं जाएगा। शाम को हालात देखते हुए जिलाधिकारी ने सभी सरकारी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद करने का आह्वान किया है। ग्रामीणों की शिकायत है कि अब तक कोई भी अधिकारी मदद के लिए इस पंचायत नहीं पहुंचा है।


Conclusion:संबंधित विसुअल पानी के धार के साथ, तेज़ बहाव में जान जोखिम में डाल कर बर्तन के सहारे गुज़रते हुए।
बाइट ग्रामीण
बाइट सीओ अररिया
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.