अररिया: बिहार में लगातार बढ़ रहे जलस्तर का असर अररिया में भी दिख रहा है. जिले के पांच प्रखंड बाढ़ की चपेट में है. नेपाल से सटे जोगबनी के टिकुलिया गांव में बाढ़ का असर साफ देखा जा सकता है. लोग कमर भर पानी में जान जोखिम में डालकर आने-जाने को मजबूर हैं. लोगों का कहना है कि हालात इतने भयावह हो गये हैं फिर भी अभी तक कोई प्रशासनिक मदद नहीं मिली है. ग्रामीण एक दूसरे के सहयोग से ही ऊंचे जगहों पर जा रहे हैं.
जोगबनी में बीते कई दिनों से हो रही लगातार बारिश लोगों के लिए परेशानी का सबब बनती जा रही है. साथ ही नेपाल से छोड़े गए पानी से एक बार फिर बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. कई जगहों पर आवागमन बाधित हो चुका है. निचले इलाके में बसे लोग घर-बार छोड़ कर अपने रिश्तेदारों के यहां पहुंच गये हैं. उनके घर पूरी तरह से डूब चुके हैं.
लोगों को सता रहा है 2017 जैसे बाढ़ का डर
लोगों की शिकायत है कि यहां प्रशासन की तरफ से अब तक कोई मदद नहीं मिली है. लोग भूखे प्यासे घर में बैठे हैं. हालांकि राहत की बात ये है कि रात में जितनी तेज़ी से बारिश का पानी इलाके में घुसा था, वो सुबह होते-होते कम हो गया. जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली. लेकिन कई दिनों से लगातार हो रही बारिश ने मुसीबत को और बढ़ा दिया है. लोगों को फिर से एक बार 2017 जैसे बाढ़ का डर सताने लगा है.