अररिया: जिले के स्वास्थ्य विभाग में 539 एएनएम को स्थायी रूप से बहाल किया गया है. एएनएम की केंद्रों का चुनाव लॉटरी के माध्यम से किया गया. वहीं, डीपीएम ने कहा कि इन भर्तियों के बाद हम सभी पंचायतों में एक एएनएम रख सकेंगे, इससे कोई भी पंचायत स्वास्थ्य सुविधा से वंचित नहीं रहेगा.
![anm gets permanent appointment in Araria](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/4559156_aria.jpg)
539 एएनएम की हुई स्थाई नियुक्ति
दरअसल, जिले के टाउन हॉल में गुरुवार को 539 एएनएम के स्वास्थ्य केंद्र का आवंटन लॉटरी के माध्यम से किया गया. इससे पहले ये सभी एएनएम अनुबंध पर काम कर रही थी. लेकिन सरकार ने एक बड़ा निर्णय लेते हुए इनको स्थायी पद पर नियुक्त कर दिया. बताया गया है कि भर्ती के लिए कुल 544 एएनएम मिली थी, लेकिन काउंसिलिंग के बाद 539 बची हुई थी.
सभी पंचायतों में रहेगी अब एक एएनएम
डीपीएम मो.रेहान अशरफ ने बताया कि हमारे लिए बड़ा खुशी का दिन है कि सालों बाद इतनी बड़ी संख्या में एएनएम मिली हैं. इससे पहले 322 एएनएम से जिला चल रहा था. हमारे जिला में 1150 एएनएम के पद खाली हैं, लेकिन फिर भी 539 एएनएम मिल जाने के बाद स्वास्थ्य विभाग को बड़ी राहत मिली है. उन्होंने कहा कि इस समय 72 से 74 प्रतिशत टीकाकरण हो पा रहा था, लेकिन अब इतनी बड़ी संख्या में हमें मानव बल मिला है, हालात और बेहतर होंगे. इसके बाद से जिले के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध होगा. आपको बता दें कि इन एएनएम को ज्वाइंनिग के लिए एक सप्ताह का समय दिया गया है.