ETV Bharat / state

दुर्गा पूजा को लेकर DM ने की शांति समिति की बैठक, पारा मिलिट्री फोर्स की तैनाती

अररिया में दुर्गा पूजा को लेकर नगर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. इस दौरान डीएम प्रशांत कुमार ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

araria
अररिया
author img

By

Published : Oct 17, 2020, 1:31 PM IST

अररिया: शांतिपूर्ण माहौल में दुर्गा पूजा को संपन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन की ओर से आदर्श थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. गुरुवार को आयोजित शांति समिति की बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी प्रशांत कुमार ने की. मौके पर जनप्रतिनिधियों और पूजा कमिटी से जुड़े लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि इस बार कोविड-19 को लेकर सरकार के निर्देश पर ही दुर्गा पूजा मनाया जाएगा.

गाइडलाइंस का करें पालन
डीएम ने कहा कि यह साल हर्षोल्लास से त्यौहार मनाने का समय नहीं है. वजह है की कोविड-19 के संक्रमितों की संख्या जिस तरह से बढ़ रही है उसके अनुसार गाइडलाइंस के मुताबिक ही सभी कुछ करना है. इसलिए इस तरह के निर्देश सरकार ने जारी किए हैं. इस साल पंडाल नहीं लगेगा और न ही किसी प्रकार की प्रदर्शनी लगाई जाएगी. उन्होंने सख्ती से कहा कि अगर इस तरह के आयोजन होंगे तो हमें एमसीसी के तहत कार्रवाई करनी पड़ेगी.

उन्होंने कहा की इस साल छोटी प्रतिमा का निर्माण होगा. बैठक में मौजूद पूजा कमिटी के सदस्यों की ओर से मंदिर परिसर में पंडाल और बिजली की व्यवस्था को लेकर भी जिला प्रशासन से दिशा निर्देश मांगा गया. साथ ही प्रसाद वितरण की भी अनुमति के बारे में पूछा गया. वहीं, ग्रामीण क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने पूजा के दौरान शराब बिक्री पर कड़ी कार्रवाई करने की अपील की.

दोपहर तक करना होगा विसर्जन
डीएम प्रशांत कुमार ने कहा कि विसर्जन के समय वाहन से ही घाट तक प्रतिमा को लाया जाएगा. जिसमें सिर्फ चार लोग शामिल हो सकते हैं. दिन में ही दो बजे तक प्रतिमा विसर्जन करना होगा. जिलाधिकारी ने कहा कि इस वक्त परिस्थितियां कुछ और है इसलिए सरकार के निर्देशों का पालन करना हम सभी की जिम्मेदारी है. पूजा में भी इस नियम का पालन कमिटी के लोगों को करना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि हर पूजा कमिटी को अलग समय दिया जाएगा. दिए समय के अनुसार घाट तक वाहन से प्रतिमा को लेकर जाएंगे. इसलिए आप सभी से सहयोग अपेक्षित है.

पूजा के दौरान पारा मिलिट्री करेगी निगरानी
शांति समिति की बैठक में एसपी हृदय कांत ने कहा कि पूजा कमिटी के जितने भी सदस्य है. उनको सदस्यों लिए पहचान पत्र या कोई चिन्ह देना होगा. जिससे कि उनकी पहचान की जा सके. डीएम ने कहा कि चुनाव को लेकर जिले को आठ पारा मिलिट्री फोर्स मिले हैं. यह फोर्स भी पूजा के दौरान चौक-चौराहों पर सुरक्षा के मद्देनजर मौजूद रहेंगे.

अररिया: शांतिपूर्ण माहौल में दुर्गा पूजा को संपन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन की ओर से आदर्श थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. गुरुवार को आयोजित शांति समिति की बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी प्रशांत कुमार ने की. मौके पर जनप्रतिनिधियों और पूजा कमिटी से जुड़े लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि इस बार कोविड-19 को लेकर सरकार के निर्देश पर ही दुर्गा पूजा मनाया जाएगा.

गाइडलाइंस का करें पालन
डीएम ने कहा कि यह साल हर्षोल्लास से त्यौहार मनाने का समय नहीं है. वजह है की कोविड-19 के संक्रमितों की संख्या जिस तरह से बढ़ रही है उसके अनुसार गाइडलाइंस के मुताबिक ही सभी कुछ करना है. इसलिए इस तरह के निर्देश सरकार ने जारी किए हैं. इस साल पंडाल नहीं लगेगा और न ही किसी प्रकार की प्रदर्शनी लगाई जाएगी. उन्होंने सख्ती से कहा कि अगर इस तरह के आयोजन होंगे तो हमें एमसीसी के तहत कार्रवाई करनी पड़ेगी.

उन्होंने कहा की इस साल छोटी प्रतिमा का निर्माण होगा. बैठक में मौजूद पूजा कमिटी के सदस्यों की ओर से मंदिर परिसर में पंडाल और बिजली की व्यवस्था को लेकर भी जिला प्रशासन से दिशा निर्देश मांगा गया. साथ ही प्रसाद वितरण की भी अनुमति के बारे में पूछा गया. वहीं, ग्रामीण क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने पूजा के दौरान शराब बिक्री पर कड़ी कार्रवाई करने की अपील की.

दोपहर तक करना होगा विसर्जन
डीएम प्रशांत कुमार ने कहा कि विसर्जन के समय वाहन से ही घाट तक प्रतिमा को लाया जाएगा. जिसमें सिर्फ चार लोग शामिल हो सकते हैं. दिन में ही दो बजे तक प्रतिमा विसर्जन करना होगा. जिलाधिकारी ने कहा कि इस वक्त परिस्थितियां कुछ और है इसलिए सरकार के निर्देशों का पालन करना हम सभी की जिम्मेदारी है. पूजा में भी इस नियम का पालन कमिटी के लोगों को करना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि हर पूजा कमिटी को अलग समय दिया जाएगा. दिए समय के अनुसार घाट तक वाहन से प्रतिमा को लेकर जाएंगे. इसलिए आप सभी से सहयोग अपेक्षित है.

पूजा के दौरान पारा मिलिट्री करेगी निगरानी
शांति समिति की बैठक में एसपी हृदय कांत ने कहा कि पूजा कमिटी के जितने भी सदस्य है. उनको सदस्यों लिए पहचान पत्र या कोई चिन्ह देना होगा. जिससे कि उनकी पहचान की जा सके. डीएम ने कहा कि चुनाव को लेकर जिले को आठ पारा मिलिट्री फोर्स मिले हैं. यह फोर्स भी पूजा के दौरान चौक-चौराहों पर सुरक्षा के मद्देनजर मौजूद रहेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.