अररिया: जिले में पशुओं के उपर हो रहे अत्याचार और उसकी तस्करी को लेकर जिलाधिकारी ने जिला पशु क्रूरता निवारण समिति के साथ बैठक की. ये बैठक डीएम की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभा भवन में की गई.
इस बैठक में पशुओं पर होने वाले अत्याचार और क्रूरता पर नजर रखने के लिए संबंधित पदाधिकारी को कई आवश्यक निर्देश दिए गए. वहीं बैठक में पशु कल्याण समिति के सदस्यों ने हरेक दिन अलग-अलग प्रकार के वाहनों पर बड़ी संख्या में बैल, भैंस, गाय और अन्य पशुओं के तस्करी की बात कही. इसके अलावे सदस्यों ने वाहनों में अधिक संख्या में पशुओं के लाद कर ले जाने की बात कही. इन सभी मुद्दे को जिलाधिकारी ने गंभीरता से सुना और कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया.
बैठक में पशु शेड निर्माण पर भी चर्चा
बता दें कि इस बैठक में पशु शेड निर्माण को लेकर भी बातचीत की गई. बैठक में उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी फारबिसगंज, जिला पशुपालन पदाधिकारी, जिला जन संम्पर्क पदाधिकारी, पशु कल्याण समिति के सदस्य, फारबिसगंज गोशाला के संचालक और संबंधित पदाधिकारी उपस्थित रहे.