ETV Bharat / state

अररियाः डीएम ने जिले के पदाधिकारियों के साथ की बैठक, दिए कई निर्देश

अररिया में बढ़ते हुए भूमि विवाद पर लगाम लगाने के उद्देश्य जिला अधिकारी ने अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

author img

By

Published : Dec 20, 2020, 1:47 PM IST

बैठक करते जिला अधिकारी
बैठक करते जिला अधिकारी

अररियाः जिले में भूमि संबंधी विवाद और कई गंभीर मामलों को लेकर डीएम ने संबंधित पदाधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक निर्देश दिए. बैठक के दौरान जिला अधिकारी प्रशांत कुमार सी एच ने विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए. सरकार द्वारा संचालित योजनाओं को पात्रों तक पहुंचाने का निर्देश दिया और कहा कि इसमें लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

समन्वय स्थापित करें
बैठक में मुख्य रूप से भूमि-विवाद, धार्मिक संरचना, सार्वजनिक स्थल पर अतिक्रमण, मधनिषेध, लोक शिकायत, नीलाम पत्र वाद, चरित्र प्रमाण पत्र का सत्यापन, थाना भवन के लिए भूमि की उपलब्धता, शस्त्र अनुज्ञप्ति का नवीकरण, स्पीडी ट्रॉयल एवं उत्तरदायित्व प्राधिकरण विषयों की अंचलवार थानावार एवं प्रखंडवार गहन समीक्षा की गई. जिला पदाधिकारी द्वारा भू विवाद से संबंधित मामलों को गंभीरता से आपस में समन्वय स्थापित कर निष्पादित करने का निर्देश दिया.

नियमित लगाएं जनता दरबार
वहीं जिलाधिकारी ने अंचलाधिकारी, थाना अध्यक्ष को नियमित रूप से जनता दरबार का आयोजन और मास्क चेकिंग अभियान चलाने का निर्देश दिया. शराब विनिष्टिकरण की समीक्षा की गई. निर्देशित किया गया कि जब्त शराब का नियमानुसार विनिष्टिकरण करना और जप्त वाहनों की नीलामी सुनिश्चित करें. थाना भवन के निर्माण के लिए अंचलाधिकारी एवं थाना अध्यक्ष को समन्वय बनाकर भूमि चिन्हित करने का निर्देश दिया. लोक अभियोजक को निर्देशित किया गया कि लंबित मामलों का निष्पादन त्वरित गति से कराएं और केस का डाटाबेस स्टेप बाई स्टेप तैयार करें.

15 दिन में हो बैठक
जल जीवन हरियाली की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने सभी अंचलाधिकारी एवं थाना अध्यक्ष को निर्देशित किया कि अतिक्रमण किए गए तालाबों, पोखरों को नियमानुसार अतिक्रमण मुक्त कराएं. अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देशित किया कि भूमि विवाद से संबंधित मामलों के निष्पादन को लेकर 15 दिनों पर बैठक करना सुनिश्चित करें. भूमि विवाद से संबंधित गंभीर मामलों के प्रति सजग रहें. बैठक में अपर समाहर्ता अररिया, सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी अररिया एवं फारबिसगंज, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अररिया एवं फारबिसगंज, भूमि सुधार उप समाहर्ता अररिया एवं फारबिसगंज, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी तथा सभी थानाध्यक्ष एवं संबंधित पदाधिकारिगण मौजूद रहे.

अररियाः जिले में भूमि संबंधी विवाद और कई गंभीर मामलों को लेकर डीएम ने संबंधित पदाधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक निर्देश दिए. बैठक के दौरान जिला अधिकारी प्रशांत कुमार सी एच ने विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए. सरकार द्वारा संचालित योजनाओं को पात्रों तक पहुंचाने का निर्देश दिया और कहा कि इसमें लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

समन्वय स्थापित करें
बैठक में मुख्य रूप से भूमि-विवाद, धार्मिक संरचना, सार्वजनिक स्थल पर अतिक्रमण, मधनिषेध, लोक शिकायत, नीलाम पत्र वाद, चरित्र प्रमाण पत्र का सत्यापन, थाना भवन के लिए भूमि की उपलब्धता, शस्त्र अनुज्ञप्ति का नवीकरण, स्पीडी ट्रॉयल एवं उत्तरदायित्व प्राधिकरण विषयों की अंचलवार थानावार एवं प्रखंडवार गहन समीक्षा की गई. जिला पदाधिकारी द्वारा भू विवाद से संबंधित मामलों को गंभीरता से आपस में समन्वय स्थापित कर निष्पादित करने का निर्देश दिया.

नियमित लगाएं जनता दरबार
वहीं जिलाधिकारी ने अंचलाधिकारी, थाना अध्यक्ष को नियमित रूप से जनता दरबार का आयोजन और मास्क चेकिंग अभियान चलाने का निर्देश दिया. शराब विनिष्टिकरण की समीक्षा की गई. निर्देशित किया गया कि जब्त शराब का नियमानुसार विनिष्टिकरण करना और जप्त वाहनों की नीलामी सुनिश्चित करें. थाना भवन के निर्माण के लिए अंचलाधिकारी एवं थाना अध्यक्ष को समन्वय बनाकर भूमि चिन्हित करने का निर्देश दिया. लोक अभियोजक को निर्देशित किया गया कि लंबित मामलों का निष्पादन त्वरित गति से कराएं और केस का डाटाबेस स्टेप बाई स्टेप तैयार करें.

15 दिन में हो बैठक
जल जीवन हरियाली की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने सभी अंचलाधिकारी एवं थाना अध्यक्ष को निर्देशित किया कि अतिक्रमण किए गए तालाबों, पोखरों को नियमानुसार अतिक्रमण मुक्त कराएं. अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देशित किया कि भूमि विवाद से संबंधित मामलों के निष्पादन को लेकर 15 दिनों पर बैठक करना सुनिश्चित करें. भूमि विवाद से संबंधित गंभीर मामलों के प्रति सजग रहें. बैठक में अपर समाहर्ता अररिया, सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी अररिया एवं फारबिसगंज, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अररिया एवं फारबिसगंज, भूमि सुधार उप समाहर्ता अररिया एवं फारबिसगंज, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी तथा सभी थानाध्यक्ष एवं संबंधित पदाधिकारिगण मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.