अररिया: बिहार विधानसभा चुनाव 2020 को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण रूप से सम्पन्न कराना जिला प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी प्रशांत कुमार लगातार विभिन्न कोषांगों और निर्वाची पदाधिकारी के कार्यालय का औचक निरीक्षण कर रहे हैं.
इसी क्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने निर्वाची पदाधिकारी 47 रानीगंज (सुरक्षित अ०ज०) विधानसभा क्षेत्र के कार्यालय का निरीक्षण किया. इस दौरान निर्वाची पदाधिकारी द्वारा नाम निर्देशन से संबंधित की जाने वाली तैयारियों की विभिन्न बिन्दुओं की गहन समीक्षा की गई. इसके साथ ही साथ 49 अररिया विधानसभा स्तर पर की जाने वाली तैयारियों का जायजा लिया लिया गया.
निर्वाची पदाधिकारी को दिए गए कई निर्देश
दोनों विधानसभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि नाम निर्देशन कोषांग के सभी आवश्यक तैयारियां ससमय सुनिश्चित करें. कोविड-19 के गाईडलाइन का शत प्रतिशत अनुपालन के साथ-साथ चुनाव आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों का शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करें. मौके पर संबंधित निर्वाची पदाधिकारी और कोषांग में प्रतिनियुक्त कर्मी मौजूद थे.